बहराइच * जिला अधिकारी मोनिका रानी व विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के जन जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना *मनोज त्रिपाठी.

आज सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने तथा आमजन को यातायात नियमों का पालन करने एवं नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 17 से 31 जुलाई 2023 तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के शुभारम्भ अवसर पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ओ.पी. सिंह व प्रशासन के राजीव कुमार सहित अन्य स्टेक होल्डर्स विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
रवाना किये गये जागरूकता वाहनों द्वारा नगर के मुख्य चौराहों व प्रमुख स्थानों पर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, सीट बेल्ट का सदैव प्रयोग करने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग न करने, वैध प्रपत्रों के साथ वाहन चलाने, निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन न चलाने, पार्किंग के नियमों का पालन करने, आवश्यकतानुसार इंडीकेटर्स का प्रयोग करने तथा अपनी लेन में ही वाहन चलाने इत्यादि के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अवसर पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आमजन से अपील की है कि यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने तथा छोटी-मोटी सावधानियॉ बरतने से हम स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। विधायक व डीएम ने लोगों से अपील की कि वाहनों का संचालन करते समय अनिवार्य रूप से सीटबेल्ट व हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवर स्पीडिंग न करें, किसी प्रकार के स्टन्ट से बचे तथा यातायात संकेतांकों का स्वयं पालन अवश्य करें तथा दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें और पालन करने के लिए प्रेरित भी करें।मनोज त्रिपाठी बहराइच 8081466787.।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश के सूरत जिले के ओलपाड तहसील में बड़ी संख्यामें देशी और विदेशी शराब के अड्डे गैर कानूनी ढंग से खुले आम चलाए जा रहे हैं प्रशासन द्वारा जांच करके कायदे सर कार्यवाही करने की गृह मंत्री श्री हर्ष भाई संघवी से अनुरोध करते गुजरात प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री दर्शन कुमार ए नायक

    13/12/2025 टी यन न्यूज 24 गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट गुजरात प्रदेश सुरत जिले के ओलपाड तालुका में व्यापक स्तर पर चल रहे देशी-विदेशी शराब के गैरकानूनी व्यापार…

    गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जैसलमेर जसदड तहसील के अटकोट गांव में दिल्ली निर्भया कांड को वापस याद दिलाती 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

    * ११/१२/२०२५टी एन न्यूज 24 गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जसदण तहसील के अटकोट गांव में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म- इस मामले में…

    Leave a Reply