
पनवारी। बालमुकुन्द आदर्श इण्टर कालेज- में भारतीय मानक ब्यूरो ओरिएन्टेशन प्रोग्राम एण्ड स्टैन्डर्ड राइटिंग कम्पटीशन कराया गया। जिसका शीर्षक “हैल्मेटस फोर राइडर्स ऑफ टू-व्हीलर” रहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्रधानाचार्य करन सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की प्रतिनिधि काजल – पचौरी का स्वागत दिनेश चन्द जी द्वारा पुष्प प्रदान करके किया गया। जिसमें काजल पचौरी स्टैन्ड क्लब के 60 मैम्बर्स को B15 तथा ISI एवं होलमार्क के बारे में प्रशिक्षित किया तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं, कमला अर्चना, प्रिया, डॉली, तथा दिव्या को पुरुस्कार वितरित किये गये।
कार्यक्रम निर्देशन नोएडा ब्रांच के स्टैण्डर्ड प्रमोशन ऑफिसर अमरदीप जयसवाल. एवं आकर्ष दुबे रहे ने इस अवसर पर धर्मवीर सिंह, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, विपिन सिंह, उत्तम सिंह प्रिया, गजेन्द्र सिंह एवं सत्यवीर सिंह उपस्थित रहे।





Updated Video