कमला नगर में लाइफस्टाइल मेरी सहेली एग्जीबिशन में महिलाएं करेंगी अपने हुनर का प्रदर्शन

 

*कमला नगर में शनिवार को लगेगी फैशन एंड लाइफ़स्टाइल मेरी सहेली एग्जीबिशन*

*आगरा, टूंडला, हापुड़ और फिरोजाबाद की 60 घरेलू महिलाएं करेंगी अपने हुनर और शौक का प्रदर्शन*

*केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती मधु बघेल और भाजपा महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती उपमा गुप्ता करेंगी हौसला अफजाई*

आगरा। विगत 4 वर्षों से आगरा और आसपास के क्षेत्रों की घरेलू महिलाओं के शौक और हुनर को शानदार प्लेटफार्म प्रदान करने वाली श्रीमती मुक्ता अग्रवाल और श्रीमती पूजा मित्तल द्वारा फैशन और लाइफ स्टाइल पर केंद्रित चौथी मेरी सहेली एग्जीबिशन 22 जुलाई, शनिवार को सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कमला नगर स्थित सेलिब्रेशन होटल में लगाई जाएगी।
पूजा और मुक्ता के अनुसार रक्षाबंधन और हरियाली तीज के उपलक्ष्य में इस बार की प्रदर्शनी राखी और तीज स्पेशल रहेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री की धर्मपत्नी व प्रमुख समाज सेवी श्रीमती मधु बघेल और विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती उपमा गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगी। वे इन घरेलू महिलाओं का हौसला भी बढ़ाएंगी।
इस अनूठी प्रदर्शनी में आगरा, टूंडला, हापुड़ और फिरोजाबाद की 60 घरेलू महिलाएं 60 स्टॉल्स पर अपने हुनर और शौक का प्रदर्शन करेंगी।
प्रदर्शनी देखने आने वाली महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए डॉ. प्रशांत गुप्ता (हेल्थ पॉइंट वाले) बिना केमिकल साइड इफेक्ट वाली फेस थेरेपी का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही, बूरा खाने से वजन कम करने और डायबिटीज नियंत्रण के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे।
सभी दर्शकों के लिए गेम्स, चाट-पकौड़ी और फन एंटरटेनमेंट के साथ-साथ गिफ्ट और लकी कूपन का भी इंतजाम आयोजकों द्वारा किया गया है।

 

Follow us on →     
    IMG-20241223-WA0034

    Updated Video
     
    IMG-20241223-WA0034
    gc goyal rajan
  1. Related Posts

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ होली मिलन समाहरोह काफ़ी संख्या मे श्याम प्रेमी रहे उपस्थिति

    सनातन धर्म की नींव को मजबूत करने की कड़ी मे श्री श्याम आस्था परिवार किरावली द्वारा होली मिलन समाहरोह का आयोजन किया गया। जिसमे काफ़ी संख्या मे श्याम प्रेमियों ने…

    आगरा।कस्बा रूनकता में शांति पूर्वक संपन्न हुआ होली पर्व और रमजान माह का दूसरा जुमा, देश के अमन-चैन की हुई दुआ..

    कस्बा रूनकता में शांति पूर्वक संपन्न हुआ होली पर्व और रमजान माह का दूसरा जुमा, देश के अमन-चैन की हुई दुआ। आगरा।कस्बा रूनकता में होली का पर्व और रमजान माह…

    Leave a Reply

    00:13