
भू माफियाओं ने200 गरीब किसानो की जमीन में किया अवैध कब्जा गरीबों की जमीन दिलवा दीजिए योगी जी…. पीड़ित किसान
200 किसानों को आत्महत्या करने से रोक लिजिए उत्तर प्रदेश सरकार..…….जेडीयू नेत्री शालिनी पटेल
बांदा आज बबेरू तहसील के मर्का ग्राम पंचायत शालिनी पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा वा रविंद्र कुमार भारतीय प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड यूपी मर्का गांव पहुँच कर पीड़ित किसानों से मिलकर उनकी पीड़ा को जाना और भू माफियाओं से पीडिंत किसानों ने अपना दर्द बया किया की किस तरह भू माफियाओं के द्वारा गरीबों किसानों पर किस तरह अत्याचार हो रहा
आवाज़ उठाने पर जान से मारने की दी जा रही धमकी
पीड़ित किसानों द्वारा बताया गया की गांव के कुछ भूमाफिया उनकी ज़मीनो पर जबरन कब्जा किये हैं हैं। अगर उनकी शिकायत कहीं की जाती है। तो घर से बेघर करने के साथ साथ जान से मारने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के राममिलन पाल, बचोली पाल, वीरेंद्र पाल पुत्रगण बुद्धिलाल पाल निवासी मरका का गांव कि ज़मीनों में अवैध कब्ज़ा करना पेशा बन गया है। उनका कहना है कि हमसे जो लड़ेगा उसे मार डालेंगे। पीड़ित किसानों ने यूपी के मुख्यमंत्री के जनता दरबार भी गए और जिले के उच्चाधिकारीयों से शिकायत की मगर कोई इंसाफ नहीं मिल सका गांव में दहशत का माहौल बनाकर रखते हैं दबंग जिससे आम इंसान त्रस्त हैं। किसानों का कहना है की अगर एक हफ्ते के अंदर भू माफियाओं पर न्यायिक कार्यवाही नहीं होती तो सभी किसान पीड़ित किसान बबेरू एसडीएम का घेराव करेंगे वा फिर भी न्याय नही मिला बबेरू एसडीएम कार्यालय के सामने 200 किसान जहर खाकर अपनी जान दे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्यमंत्री वा जिले के अधिकारियों की होंगी
जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल को जब पता चला तो सीधे मरका जाकर लोगों से मिली तो किसानों ने हकीकत बयां की जेडीयू नेत्री ने उनके इस न्याय की लड़ाई में उनका साथ देने के बात कही
पीड़ित किसान राजेश तिवारी, छबिनाथ निषाद , दिनेश पाल,नरसिंह, देवकुमार, बाबूलाल,राममिलन, रामेश्वर





Updated Video