
थाना रूपईडीहा पुलिस द्वारा आज 24 जुलाई को पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा का अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मेअपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में तथा प्रभारीनिरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में और एसएसबी के सहायक कमाण्डेंट पार्था सारथी राय मय एसएसबी बल व थाना रुपईडीहा के उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के संयुक्त टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिग संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी के दौरान चकिया रोड से अभि0 आलमीन पुत्र मो0 कलीम नि0 लहरपुरवा दा0 सहजना थाना रूपईडीहा जिला बहराइच के कब्जे से 512 ग्राम स्मैक के साथ समय 08.13 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0229/2023 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।मनोज त्रिपाठी बहराइच 8081466787.।





Updated Video