
बाल गरीब शिक्षा ट्रस्ट का हुआ शुभारंभ शिक्षा के साथ मिलेगा रोजगार।
आगरा।रुनकता स्थित हरिओम वाटिका में संस्था बाल गरीब शिक्षा ट्रस्ट का शुभारंभ हुआ जिसमें संस्था के संरक्षक मुख्य अतिथि उद्योगपति पूरन डावर रहें। बाल गरीब शिक्षा ट्रस्ट का उद्देश्य है कि शिक्षा के साथ बेरोजगार युवाओं को मिले रोजगार।
संस्था के संरक्षक उद्योगपति पूरन डावर जी ने कहा अपने प्रोजेक्टों के माध्यम से भी लगातार बेरोजगार युवाओं को दे रहे हैं रोजगार। बाल गरीब शिक्षा ट्रस्ट के संस्थापक चौधरी संजय सिंह नरवार ने बताया गरीब मध्यमवर्ग के बच्चों को संस्था द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाती साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं।
संस्था के संरक्षक उद्योगपति पूरन डावर जी द्वारा डावर प्रोजेक्ट की साइकिल चाय स्टॉल का वितरण किया गया है जिसमें निशुल्क बेरोजगार पांच युवाओं को साइकिल चाय स्टाल वितरण की कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को भी किताब कापियां वितरण की गई।
रिपोर्ट संवाददाता कय्यूम कुरैशी।





Updated Video