हर घर तिरंगा अभियान:मुस्लिम युवाओं ने निकाली बाइक तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा लगाने का किया आह्वान आगरा जिले के कस्वा किरावली में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का नेतृत्व कर रहे सुलेमान पार्षद ने मुस्लिम समुदाय सहित नगर वासियों से तिरंगा लहराने की अपील की। दरअसल, आजादी के 76वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में देश बर में मनाया जा रहा है, जिसको को लेकर हर-घर में तिरंगा फहराया जाएगा। इसके तहत ये बाइक रैली निकाली गई।बाइक तिरंगा यात्रा व्यापारी मुहल्ला से शुरू हुई जो कस्वा के मुख्य मार्गों से होकर चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर के समाप्त हुई। बबुआ चौधरी , हाजीनेता, नम्मो, बंटू , पप्पू, सहिदो,कालू, शोहीब,कामिल, अन्नू, फिरोज, जाहिद कुरैशी आदि मुस्लिम भाइयों ने नगर के प्रमुख चौराहों पर यात्रा को रोककर भारत माता की जय, वंदे मातरम, हिंदू-मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई, एक सिक्का चांदी का देश हमारा गांधी का जैसे नारों से नगर गूंज गया। लगभग 2 घंटे की इस बाइक तिरंगा यात्रा में युवाओं का जोश देखते ही बनता था इस मौके पर बाजार के लोगों ने पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद