*मेरी माटी मेरा देश*
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश “कार्यक्रम के तहत आज किरावली नगर में फेरी निकाल कर अमर शहीदों को नमन कर कलश में मिट्टी व चावल संग्रह किये गए।
मुख्य अतिथि मा०विधायक चौ०बाबूलाल जी रहें,
साथ में चेयरमैन श्रीमती प्रवीना सिंह जी,मण्डल अध्यक्ष पवन इंदौलिया, प्रेम सिंह सभासद, रामनरेश इंदौलिया सभासद ,विनोद इंदौलिया सभासद, RK इंदौलिया जिला संयोजक बजरंग दल, दानिश कुरेशी सभासद, तनुज सिंगल, घुरेलाल आर्य, राजवीर सिंह मास्टर, दीवान सिंह मास्टर, पिंकी सरपंच, हरि सिंह सूबेदार कैप्टन अजय पाल सिंह, लच्छो शुक्ला सभासद, गीतम सभासद चंद्र शर्मा, कपिल इंदौलिया, हाजी रईस, हरेंद्र इंदौलिया, ताहिर कुरैशी, आदि सभासदगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद