
आगरा मंडल के तीसरे इंजन ने लगाई दम तीन नई एक्सप्रेस के थम गए पहिए
आगरा मंडल में मोदी योगी के बाद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल बघेल को आगरा मंडल से बीजेपी का तीसरा इंजन भी कहा जाता है ।
आगरा मंडल के टूंडला स्टेशन पर आप तीन एक्सप्रेस के स्टॉपेज, आगरा की शान आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने रेल मंत्री से कराई स्वीकृति
आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के प्रयास लाए रंग
आगरा के रेल यात्रियों को मिली राहत
अब टूंडला में भी रुकेगी नीलांचल और बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस
जन्नाथपुरी, काशी व सम्मेद शिखर जी जाने वाले यात्रियों को मिली राहत
आगरा। हिंदू धर्म और जैन धर्म के श्रद्धालुओं के साथ ही आगरा की समस्त जनता को अब बनारस और जगन्नाथ पुरी तक जाने के लिए टूंडला से ही ट्रेन उपलब्ध होगी। आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की मांग पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैश्णव ने नीलांचल एक्सप्रेस के साथ ही बनारस दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कर दिया है।
आपको बता दें कि जगन्नाथ पुरी और सम्मेद शिखर जी के साथ ही काशी विश्वनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को रेल यात्रा करने के लिए मशक्तों का सामना करना पड़ रहा था, जनता और श्रद्धालुओं की दिक्कतों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से 4 अगस्त को मुलाकात कर उनसे जगन्नाथ पुरी बनारस और सम्मेद शिखर जी जाने वाले यात्रियों के लिए पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस और बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव टूंडला में करने की मांग की थी, जिस पर विभागीय कार्रवाई करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्रेन संख्या 12875/76 पुरी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12581/82 का टूंडला जंक्शन पर ठहराव सुनिश्चित कर दिया है, आपको बता दें कि टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली पुरी आनंद विहार एक्सप्रेस को यूपी के टूंडला स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलती है। रेलवे बोर्ड ने ये आदेश सोमवार को जारी किया। नीलांचल एक्सप्रेस के टूंडला स्टेशन पर रुकने से झारखंड, बिहार व यूपी के हजारों यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। इस ट्रेन के ठहराव से जगन्नाथ पुरी और सम्मेद शिखर जी जाने श्रद्धालुओं को भारी सहूलियत मिलेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि ये ट्रेन दिन के समय टूंडला स्टेशन से गुजरेगी, जिससे यात्रियों और श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस रोजाना टूंडला स्टेशन से गुजरती है। लेकिन टूंडला पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं था। इस ट्रेन के बनारस से दिल्ली तक छह स्टॉपेज हैं यह ट्रेन गाजियाबाद से सीधे कानपुर सेंट्रल पर ठहरती है, लेकिन आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आम जनता की मांग पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर इन दोनों ही ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करा दिया है, जिससे आगरा और आसपास के हजारों यात्रियों में खुशी की लहर है।





Updated Video