आगरा ब्रेकिंग
बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ा कंटेनर चीख पुकार के साथ मची भगदड़
लोगों के मुताबिक सादाबाद की तरफ से एक कंटेनर कई बहनों में टक्कर मारता हुआ चला आ रहा था
जिसे पीछा कर रहे लोगों व थाना खंदौली पुलिस ने टेढ़ी बगिया चौराहे पर तैनात पुलिस की मदद से रोक लिया
पुलिस ने कंटेनर को चौराहे पर साइड में खड़ा करा कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया
लेकिन कुछ देर बाद ही कंटेनर अचानक अपने आप स्टार्ट होकर रोड पर दौड़ने लगा
और आधा दर्जन बाइक,ई रिक्शा सहित ठेल धकेलो को कुचलता हुआ
चौराहे के पास लगी सब्जी मंडी मैं घुस गया
जिस की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
पुलिस ने लोगों की मदद से घायल सब्जी विक्रेता सहित एक बच्ची को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
गनीमत रही के कंटेनर के पहियों के नीचे कई बाइक फस जाने से शराब के ठेके पर जाकर रुक गया अन्यथा हो जाता और बड़ा हादसा
अब सवाल यह उठता है कि आखिर रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी को किसका है संरक्षण
और इन पर क्यों नहीं होती कोई ठोस कार्रवाई क्या इससे भी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं जिम्मेदार अधिकारी





Updated Video