इंस्टाग्राम का प्यार, तीन बच्चों की मां से बेशुमार

Agra:–पहले इंस्टाग्राम पर बातचीत फिर दोस्ती में प्यार का इजहार करने प्रेमी फिरोजाबाद के टूंडला से मिलने पहुँच गया। बरहन थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी को परिजनों व ग्रामीणों ने पड़कर जमकर धुनाई लगा दी।

थाना बरहन क्षेत्र के एक गांव में सोमवार देर शाम एक टूंडला निवासी युवक तीन बच्चों की मां प्रेमिका से मिलने पहुंच गया और महिला उसके साथ साथ जाने को तैयार हो गई।

जिसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आशिक की जमकर धुनाई कर दी। उसके बाद अहारन चौकी पर ले गए। जहां महिला को समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया।वहीं पुलिस ने आशिक की शांति भंग की धारा में कार्रवाई कर दी।बरहन क्षेत्र की किशोरियों को तीन मनचले कई दिन से परेशान कर रहे थे,

किशोरियों के परिजनों ने रगे हाथ पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। थाना पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।आवलखेड़ा क्षेत्र की किशोरियां कस्बा स्थित एक कालेज में पढ़ती हैं। रास्ते में तीन मनचले आए दिन परेशान करते थे। यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा था।

मनचलों से तंग आकर किशोरियों अपने साथ होने वाली घटना परिजनों को बताई।परिजनों ने गांव नगला पचोरी के पास मनचलों को परेशान करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और उनकी जाकर धुनाई कर दी। धुनाई होते देख मोके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी मनचलों की धुनाई शुरू कर दी।

सूचना पर थाना बरहन पुलिस पहुंच गई। तीनों मनचलों रवी पुत्र कालीचरण, रोहित पुत्र भूरी सिंह, सौरभ पुत्र बनी सिंह निवासी बास गुमान सिंह को थाने ले गई। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    सूरत महानगरपालिका द्वारा पवित्र बकरी ईद पर्व पर शांति स्वच्छता और सांप्रदायिक सौहर्द के साथ मनाए जाने पर विशेष पहल

    पवित्र बकरी ईद का पर्व शांति, स्वच्छता और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने हेतु सूरत महानगर पालिका की विशेष पहल आगामी दिनों में मुस्लिम समाज का पवित्र पर्व बकरी ईद…

    सुरत शहर के पास उत्रान रेलवे स्टेशन यात्रियों की समस्याओं को लेकर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आवेदन पत्र दिया गया

    सूरत शहर कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्राण रेलवे स्टेशन पर हो रही बुनियादी समस्याओं जैसे कि ट्रैफिक, प्लेटफॉर्म, पार्किंग, व्हीलचेयर एक्सेसिबिलिटी, लिफ्ट जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई बार डीआरएम…

    Leave a Reply