आगरा के शाहगंज के 70 वर्षीय बुजुर्ग को हनी ट्रैप में फंसा लिया गया। एक युवती ने मदद के बहाने जान-पहचान बढ़ाई। एक दिन बहाने से अपने साथ फ्लैट में ले गई, जहां युवकों को बुलाकर पिटाई कराई।
बाद में आपत्तिजनक वीडियो बनाया।
ऑनलाइन अपने खाते में 19 हजार रुपये ले लिए। अब पांच लाख रुपये की मांग कर रही है। नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी है।
मामले के अनुसार, बुजुर्ग सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके नाती और पौत्र भी हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि एक सितंबर को 25 वर्षीय युवती घर आई। खुद को गरीब और असहाय बताया। पांच हजार रुपये उधार मांगे। उन्होंने मना कर दिया। इस पर कामकाज दिलाने को कहा। मोबाइल नंबर लेकर चली गई। इसके बाद कॉल करके अपनी मजबूरी बताने लगी।
पांच सितंबर को कॉल करके रुपयों की जरूरत बताने लगी। इसके बाद वो मिलने आ गई। उन्हें बातों में फंसाकर शास्त्रीपुरम स्थित एक फ्लैट में ले गई। योजना के तहत उसने पांच साथी बुला लिए। उनकी पिटाई की। इसके बाद निर्वस्त्र करके वीडियो बनाया।
आरोपी वीडियो वायरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी देने लगे। वह दहशत में आ गए। आरोपियों ने मोबाइल छीनकर 19 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। परिचित, दोस्त और रिश्तेदारों के नंबर ले लिए। इसके बाद जाने दिया। अगले दिन से ही कॉल करके पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
आरोपियों की कर रहे पहचान
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि आर्यन सेंगर, रूप किशोर सोलंकी, अनुज शर्मा और महिला समेत तीन से चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जिस फ्लैट में वारदात हुई, उसकी पहचान करेंगे। वह किसका है? उसे किसने लिया था? यह सब पता किया जा रहा है।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़