योगी सरकार ने उठाया बीड़ा 5शहरों मे होने जा रहे बड़े बदलाव

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम कर रही है। फिर यह सड़कों का निर्माण हो, ओवरब्रिज का निर्माण हो या फिर गरीबों को घर मुहैया कराने की योजना।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश को नया रूप देने की पुरजोर कोशिश में जुटी है। दरअसल अगले साल लोकसभा चुनाव है ऐसे में प्रदेश की सरकार किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है और ताबड़तोड़ योजनाओं की शुरुआत की जा रही है।

शामली में नए अंडरपास का तोहफा

बात करते हैं शामली जिले की, यहां बैंसवाल बाईपास अंडरपास का निर्माण शुरू कर दिया गया है। अहम बात यह है कि इस अंडरपास को रिकॉर्ड 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बाईपास के बन जाने से यहां के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हो जाएगी।

कानपुर में जरीब चौकी पर बनेगा पुल

वहीं कानपुर में लंबे समय से जरीब चौकी क्रॉसिंग पर जाम का सामना करने वाले लोगों को भी जल्द ही राहत मिलने जा रही है। इस क्रॉसिंग पर बनने वाले पुल के डिजाइन को तैयार कर लिया गया है। इस पुल को बनाने की कुल लागत 175 करोड़ रुपए आएगी।

मेरठ में 1.85 लाख लोगों को मिलेगा आशियान

वहीं मेरठ जनपद की बात करें तो यहां नई टाउनशिप की शुरुआत होने जा रही है। यहां प्रस्तावित नई टाउनशिप में 1.85 लाख लोगों को उनका अपना घर मिलेगा। यह टाउनशिप विश्वस्तरीय होगी और इसे मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी तैयार करेगा। पहले फेज में 142 हेक्टेयर और दूसरे फेज में 158 हेक्टेयर में इस योजना को विकसित किया जाएगा।

बलिया में डबल लाइन का इंतजार खत्म

यही नहीं बलिया की बात करें तो यहां लंबे समय से बकुल्हा-मांझी डबल लाइन का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म हो रहा है। यहां अगले साल फरवरी माह तक बकुल्हा-मांझी डबल लाइन को तैयार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही जनवरी माह तक गंगा पर रेल पुल को भी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

वाराणसी में होंगे इंटरनेशनल मैच

वहीं वाराणसी में एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच स्पोर्ट्स सिटी को बनाने की योजना है। यह स्पोर्ट्स सिटी हरहुआ और बाबतपुर के बीच विकसित की जाएगी। यहां होटल, मनोरंजन पार्क से लेकर शॉपिंग मॉल, फिटनेस सेंटर तक बनाए जाएंगे। इसको मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यहां बनने वाले स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी। जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी हो सकेंगे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है।  उमा शंकर भारद्वाज

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है। आगरा:–देश में 73 सांसद ब्राह्मण हैं। देश में…

    कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

    आगरा  कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए आगरा, 19 अप्रैल 2025 – टीटीजेड क्षेत्र में वृक्षों के अवैध कटान पर…

    Leave a Reply