शिव महापुराण कथा सुनने उमड़ी हजारों की भीड़ राष्ट्रीय सन्त श्री विनोद महाराज जी का संतोष वर्मा एवम उनके पुत्र योगेश वर्मा ने किया चांदी का मुकुट पहनाकर जोशीला सम्मान महाराज जी ने कहा- माता-पिता और गुरूओ के सम्मान से बनेंगे बेहतर मनुष्य
Tn news 24 Reporter Sumit mittal:
शिव भक्ति को पूरे देश में फैलाने वाले राष्ट्रीय संत श्री विनोद महाराज जी किरावली पहुंचें हैं और यहां के लोगों के मन में कथाओं के माध्यम से भक्ति का रस घोल रहे हैं। किरावली में शिव महापुराण कथा का आयोजन अभी भी जारी है।
काफी दूर-दूर से भक्तजन, कथावाचक विनोद महाराज जी को सुनने के लिए पधार रहे हैं। विनोद महाराज जी ने शिव महापुराण कथा के 5 वे दिन मनुष्य को एक-दूसरे के प्रति प्रेम व सम्मान के भाव को रखने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि माता-पिता का सम्मान व गुरूओं के आदर से ही हम जीवन में बेहतर मनुष्य साबित हो सकते हैं
महाराज जी ने कथा में भक्तजनों से कहा कि- लोग अपने हिसाब से जीवन जी रहे हैं। एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं। अपने कर्म के लिखे को भोलेनाथ की पूजा करके हटाने का प्रयास करना चाहिए न कि एक-दूसरे को नीचा दिखाने और हराने का कार्य करना चाहिए। यह बातें लुहार गली किरावली मै चल रही
शिव महापुराण में विनोद महाराज जी ने कही। कथावाचक ने कहा कि माता-पिता, गुरु के सामने और मंदिर में सिर झुकाने से आयु बढ़ती है।
Sumit mittal kiraoli
Tn news 24 reporter avaj jurm ke khilaf
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद