Tn news 24 reporter Sumit mittal kiraoli avaj jurm ke khilaf
श्री श्याम आस्था परिवार द्वारा 11वां श्री श्याम तीज वार्षिक महोत्सव 16 नवम्बर को अग्रवन वाटर वर्क्स में आयोजित किया जाएगा।26 september को श्री श्याम सुमन धर्मशाला खाटू नगर स्थित श्री खाटू श्याम धाम में महोत्सव के निमंत्रण कार्ड का विमोचन किया गया। कार्यक्रम कमला कंकाडी मौसी जी कोलकाता के पावन सानिध्य में होगा। श्री श्याम आस्था परिवार के अध्यक्ष राहुल बंसल जी ने बताया कि 5 नवम्बर को बाबा का डोला एवम आकर्षित दर्जन भर से अधिक जाकिया एवम ध्वजा शोभायात्रा श्याम बाबा की जय ,हारे के सहारे की जय , एक दो तीन चार बाबा तेरी जय जय कार जयकारों के साथ मनकामेश्वर मंदिर रावतपाड़ा से निकाली जाएंगी जीवनी मंडी खाटू मंदिर पर जाकर समापन होगा।
15 नवम्बर को शुभ मैहंदी कार्यक्रम सोनी अपार्टमेंट अशोक नगर पचकुइया आगरा पर होगा ।
11वा वार्षिक उत्सव श्री श्याम तीज महोत्सव अग्रवन वाटर वर्क्स मै आयोजित होगा
संस्था कोषाध्यक्ष संजय मित्तल जी ने बताया
भजन सम्राट संजय मित्तल जी कोलकाता,
भजन प्रवाहक विशाल सैनी जी पंजाब,
भजन प्रवाहक हर्ष तनेजा जी भिवानी
इशिता शर्मा पलवल,
जय शर्मा नागपुर ,
रजनी राजस्थानी जयपुर से चलकर अग्रवन वाटर वर्क्स को श्याम प्रेमियों कि कुटिया बनाने आ रहे है।
कलकत्ता के फूलों से श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार सोनू गोयल दरबार द्वारा, छप्पन भोग, सवामणी भोग, बाबा का खजाना ,फूलों की वर्षा, बाल भोग, इत्र वर्षा, केसर की होली, अखंड ज्योत आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विनोद बंसल जी,अजय बंसल जी, विपिन मित्तल, ऋतिक बंसल ,बिट्टू बंसल,जी ने बताया 16नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम मै हजारौ की संख्या मै दूर दाज से चलकर श्याम प्रेमी आ रहे है ।
श्री श्याम आस्था परिवार के 11वे वार्षिक उत्सव के कार्डों का विमाेचन करते श्याम प्रेमी।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद