
Rituals of Aghoris: अघोरी बाबा सुनते ही एक वीभत्स सा रूप आंखों के सामने नजर आने लगता है. अघोरियों को राख से लिपटे, इंसानी शव का मांस खाने वाले, जादू टोना और तंत्र-मंत्र करने वाले साधुओं के तौर पर जाना जाता है. सबसे पहले जानते हैं कि अघोरी शब्द का मतलब क्या है? संस्कृत भाषा में अघोरी का मतलब ‘उजाले की ओर’ होता है. इस शब्द को पवित्रता और सभी बुराइयों से मुक्त समझा जाता है. वहीं, अघोरियों का रहन-सहन इसके उलट ही नजर आता है. आम लोगों के बीच अघोरियों की दुनिया को रहस्यों से भरा हुआ माना जाता है. अघोरियों की अजीब नजर आने वाली रहस्यमयी दुनिया के कुछ पहलुओं के बारे में जानते हैं.





Updated Video