मीटिंग का आयोजन: श्री श्याम आस्था परिवार आगरा की मीटिंग कल
श्री श्याम आस्था परिवार की बैठक 8 अक्टूबर को शाम 8 बजे अतिथि भवन आगरा वाटर वर्क्स में होने जा रही है। यह जानकारी श्री श्याम आस्था परिवार के अध्यक्ष राहुल बंसल जी ने दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में तय होगा कि इस वर्ष किस प्रकार से बाबा खाटू श्याम का दरबार सजाया जाएगा ।होने जा रहे 11वे तीज महोत्सव मै दूर दाज से आने वाले श्याम प्रेमियों को तकलीफ न हो इन सभी बातों पर चर्चा की जाएगी ।
गत वर्ष अक्टूबर 2022 को महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी आगरा मै जिस प्रकार से बाबा के दरबार में शुभम रूपम और रजनी राजस्थानी सहित कई देश के प्रसिद्ध गायकों ने समां बांधा था। उसी प्रकार से इस वर्ष भी 16नवम्बर को एक बार फिर से आयोजन श्री श्याम आस्था परिवार द्वारा कराया जा रहा है ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद