घटतौली पाए जाने पर राशन डीलर के खिलाफ होगी कार्यवाही : ब्लॉक प्रमुख

(संवादाता अर्जुन रौतेला) जनपद आगरा मे माह अक्टूबर का राशन वितरण शुरू होने वाला है, जिसे लेकर खंदौली ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा सभी अधिकारियों को आदेश जारी किए जा चुके है कि क्षेत्र के कार्ड धारकों द्वारा वितरण से संबंधित यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो कर्मचारी व राशन डीलर के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

इस संबंध मे उन्होंने बताया कि विकास खण्ड कार्यालय पर आये दिन राशन वितरण के संबंध मे शिकायत प्राप्त होती है, जिसमे राशन डीलर द्वारा कार्ड धारक को प्रति यूनिट एक किलो कम राशन दिया जाता है, और कुछ शिकायत राशन डीलर द्वारा खाद्यान्न न देकर उन्हें राशन न देने से संबंधित है जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने संज्ञान लेते हुए विकास खण्ड खंदौली के अंतर्गत आने वाले समस्त उचित दर मूल्य की दुकानों द्वारा की जा रही घटौली को रोकने हेतु ब्लॉक स्तरीय टीम गठित की है, साथ ही टोल फ्री नंबर के साथ साथ जनपद के तीन अधिकारियों के नंबर जारी किए है जिनमे पूर्ति निरीक्षक खंदौली 96343 81552 , क्षेत्रीय अधिकारी 9557199555 , जिला पूर्ति अधिकारी 8756540959 , टोल फ्री 18001800150 , 1967 संपर्क सूत्र जारी किए है जिस पर कार्ड धारक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

इसके साथ ही ब्लॉक पर स्थित कंट्रोल रूम का व्हाट्स ऐप नंबर 8077330879 भी जारी किया गया है जो सीधे ब्लॉक प्रमुख की निगरानी मे रहेगा, टीम मे दो सहायक विकास अधिकारी एवं शिकायतकर्ता के संबंधित ग्राम सचिव को सम्मिलित कर बनाया गया है, यदि शिकायत का निस्तारण नहीं किया जाता है तो इस संबंध मे शासन स्तर तक शिकायत कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    भाइयों के बीच विवाद में एक की मौत, बिटोरे में डालकर जलाया

    आगरा/फतेहपुर सीकरी। ग्राम पंचायत दुल्हारा में बीती रात्रि तीन भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट में एक भाई की मौत हो गई। परिवार वालों ने साक्ष्यों को मिटाने के…

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    Leave a Reply