
आगराःसीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आगरा फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी में पहुंचे. सीएम योगी का उद्यमियों ने स्वागत किया. सीएम योगी ने हाथ हिलाकर उद्यमी महाअधिवेशन में आए उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया.
इससे पहले सीएम योगी बुधवार की सुबह लखनऊ से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मथुरा के फरह पहुंचे. यहां पर पंडित दीनदयाल की जन्मस्थली नगला चंद्रभान में मेले का उद्घाटन किया और लोगों को संबोधित किया. इसके बाद सीएम योगी ने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने वृंदावन और गोवर्धन गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाई. श्री कृष्ण जन्मभूमि से दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी मथुरा से दोपहर करीब सवा तीन बजे आगरा एयरपोर्ट आए. जहां से फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी में लघु उद्योग भारती के आयोजित उद्यमी महाधिवेशन पहुंचे.
उद्यमी महा अधिवेशन के संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि लघु उद्योग भारती के इस अधिवेशन में 60 जिलों के 1500 उद्यमी आए हैं. जिन्होंने विभाग के अधिकारियों से अपनी तमाम समस्याएं रखीं. लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने उद्यमियों की समस्याएं सुनी. उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.





Updated Video