इस मां ने समझा बेजुबानों का दर्द,हर रोज 100 से ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स को खिलाती है खाना !
विनीता अरोड़ा बताती है कि वे बचपन से ही एनिमल लवर हैं. उन्होंने अपने घर में एक कैस्पर्स नाम का डॉग पाला था. जिसकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. उसे एक्सीडेंट ने उनके मन पर गहरी छाप छोड़ी.इस घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया.
आगराःइस दुनिया में मां अपने बच्चों को कभी दुखी नहीं देख सकती है. आज हम आपको ऐसी ही एक मां से मिलाने जा रहे हैं. जिसे लोग बेजुबानों की मां कहकर पुकारते हैं. आगरा खंदारी की रहने वाली विनीत अरोड़ा की दिन की शुरुआत कुछ अलग तरीके से होती है. वह हर सुबह उठते ही बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने के लिए निकलतीहैं.
ये सिलसिला पिछले 8 सालों से शहर में चल रहा है. शायद ही ऐसा कोई दिन रहा हो जब विनीत अरोड़ा 100 से अधिक स्ट्रीट डॉग्स को सुबह और शाम खाना ना खिलती हो.स्ट्रीट डॉग्स को भी विनीता अरोड़ा का हर सुबह और शाम इंतजार रहता है.जैसे ही विनीता इनको खाना देने के लिए पहुंचते है. चारों तरफ से स्ट्रीट डॉग्स उन्हे घेर लेते हैं और खूब प्यार करते हैं.
टीम के साथ निकलती हैं विनीत अरोड़ा
आगरा खंदारी हनुमान चौराहे की रहने वाली विनीता अरोड़ा पिछले 8 सालों से आगरा में स्ट्रीट डॉग्स व आवारा जानवरों का एकमां की तरह ख्याल रखती आ रही है. हर रोज विनीता अपनी टीम के साथ सुबह शाम गाय ,बंदरो और कुत्तों को नियम से खाना खिलाने के लिये निकलती है.बेजुबान भी उन्हें मां की तरह प्यार करते हैं. उनकी आहट का बेजुबानों को हर सुबह शाम इंतजार रहता है.जब भी विनीता खाना लेकर इन बेजुबानों के पास पहुंचती है तो यह बेजुबान चारों तरफ से उन्हें घेर लेते हैं.
आपके शहर से (आगरा)
Navratri 2023: कागज के स्पेशल वेस्ट से बनी मां दुर्गा की मूर्तियां, रावण की प्रतिमा भी तैयार, इतनी है कमत
यूपी के इस जिले में हर महीने लगता है जॉब फेयर, बेरोजगार जल्द करें इस बेवसाइट पर रजिस्ट्रेशन
आगरा में कॉलोनी वासियों ने नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा, गंदे पानी में दिया धरना
कल से शुरू हो रहा माता रानी का नवरात्र,आगरा में यहां मिलती हैं सबसे सुंदर प्रतिमाएं
जनक महोत्सव में आज होगी मां सीता की विदाई, जानें क्यों है आगरा की राम लीला पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध ?
UP Weather Update : आगरा में मूसलाधार बारिश! पड़े टेबल टेनिस बॉल के आकार के ओले, क्या बढ़ेगी ठंड?
Taj Carnival: आसमान से ताजमहल की खूबसूरती को निहारने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स
इस मां ने समझा बेजुबानों का दर्द,हर रोज 100 से ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स को खिलाती है खाना !
लोगों के विरोध का भी सामना
हर रोज आगरा के संजय प्लेस खंदारी और अन्य स्थानों पर स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाती है. इस दौरान उन्हें कई लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ता है. कई लोगों को इस बात से एतराज है कि आखिर क्यों विनीता बेजुबान जानवरों को खाना खिलाती हैं ? कई बार बाद विवाद तक नौबत पहुंच जाती है. लेकिन इन सब की परवाह ना करते हुए. विनीता अरोड़ा हर सुबह शाम बेजुबानों को नियमित रूप से खाना खिलाती.
रोड एक्सीडेंट में मारा गया था कैस्पर्स
विनीता अरोड़ा बताती है कि वे बचपन से ही एनिमल लवर हैं. उन्होंने अपने घर में एक कैस्पर्स नाम का डॉग पाला था. जिसकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. उसे एक्सीडेंट ने उनके मन पर गहरी छाप छोड़ी.इस घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया. उसके बाद उन्होंने 2015 में कैस्पर्स होम नाम से शेल्टर की शुरुआत की.
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़