शिक्षा में सुधार की सुगबुगाहट: अनियमता को प्रधानाध्यापक हुआ निलम्बित

संवादाता अर्जुन रौतेला, आगरा। विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत पैसई स्थित कम्पोजिट विद्यालय का ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी खंदौली को टीम गठित कर विद्यालय की व्यवस्थाओं की जांच किए जाने हेतु आदेश दिए गए थे, जांच टीम द्वारा विद्यालय के निरीक्षण दौरान बच्चों की उपस्थिति पचास प्रतिशत से कम होना, विद्यालय की प्रतिमाह आयोजित प्रबंध समिति की बैठक मे पूर्ण कोरम न होना, प्रत्येक माह अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन न किया जाना, विद्यालय मे पकाए गए खाने मे प्रोटीन युक्त सोयाबीन न होना, निपुण लक्ष्य की स्थिति का खराब पाया जाना ,बच्चो का शैक्षणिक स्तर बहुत खराब न होना, विद्यालय विकास से संबंधित कोई योजना न होना ,विद्यालय को प्राप्त धनराशि का खर्च बिना वाउचर और बिल के कर देना जिसका पूरा ब्यौरा उपलब्ध न होना ,रसोई मे बनने वाले खाने में प्रयुक्त होने वाले मसाले एगमार्क मानकानुसार न होना, शौचालय बंद व टूटे फूटे पाया जाना, साफ सफाई व्यवस्था खराब होना, इन सभी बिंदुओं पर जांच आख्या बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गई , जिस पर ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा महानिदेशक शिक्षा उत्तर प्रदेश विजय किरण आनंद को प्रधानाध्यापक प्रभु दयाल द्वारा बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ करने संबंधी लिखित शिकायत दी , महानिदेशक के आदेश पर आगरा बीएसए द्वारा पुनः तीन सदस्यीय खंड शिक्षा अधिकारीयो को नामित करते हुए जांच कमेटी गठित की , जांच दल द्वारा प्रधानाध्याक प्रभु दयाल सिंह को दोषी मानते हुए अपनी आख्या बीएसए को दी गई जिस पर बीएसए आगरा जितेंद्र गौड द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रधानाध्यापक प्रभु दयाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    सी ए आई टी ने भारत सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट संरक्षण योजना बनाने की मांग श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष

    सूरत- बने भारत का ग्लोबल सिंथेटिक्स गारमेंट हब :- CAIT ने सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट सरंक्षण योजना बनाने की माँग की :- चम्पालाल बोथरा ———————————- कन्फ़ेड्रेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स…

    Leave a Reply