
आगरा. नॉर्थ इंडियन ,साउथ इंडियन, चाइनीज के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों के लजीज खाने और व्यंजनों के साथ अब पर्यटक आगरा में हॉट बैलून राइट का भी लुत्फ उठा सकेंगे. ताजमहल की खूबसूरती,लाल किले की चमक और मेहताब बाग की हरियाली को अब आप 200 फीट ऊंचाई से भी निहार सकेंगे.
ताजमहल को ऊंचाई से देखने का एक अपना ही आनंद है. आगरा में 25 दिनों तक चलने वाले ताज कार्निवल फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है. आगरा विकास प्राधिकरण और आगरा टूरिज्म डिपार्टमेंट की तरफ से यह फेस्टिवल 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आगरा के शिल्पग्राम में शुरू हुआ है. जिसमें एंट्री बिल्कुल निशुल्क है
आगरा विकास प्राधिकरण और आगरा टूरिज्म डिपार्टमेंट की तरफ से आगरा में पर्यटन, कल्चर को बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया गया है. ताज महोत्सव की तर्ज पर आगरा के शिल्पग्राम में ताज कार्निवल की शुरुआत हुई है. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों का लजीज व्यंजन, कल्चर, पोशाक, साज सज्जा का सामान, शिल्प एक ही परिसर में उपलब्ध होगा.आगरा में रात्रि टूरिज्म बढे,पर्यटकों को घूमने के लिए आगरा में कुछ नया मिले इस लिये इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ताकि नाईट कल्चर की शुरुआत हो. साथ में टूरिज्म इंडस्ट्रीज को भी फायदा पहुंचे और इकोनॉमी भी बढे.
लेजर लाइट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दर्शकों ने उठाया लुफ़्त
ताज कार्निवल फेस्टिवल का उद्घाटन आगरा के सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ,आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने फीता काट कर किया .इस मौके पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी , एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गॉड ,सीडीओ समेत पर्यटन विभाग के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पहले दिन शिल्पग्राम की मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे’ गीत पर लोग थिरकते नजर आए. साथ ही इसी मंच पर लेजर मेन ने अपनी लेजर लाइट से जनता को मंत्र मुक्त कर दिया .लेजर लाइट शो भी जनता को खूब पसंद आया ।





Updated Video