
आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। आज दिनांक 21.10.2023 दिन शनिवार को आगरा वनस्थली विद्यालय प्रांगण में नवरात्रि व दशहरा की धूम रही l नन्हे नन्हे बच्चों ने नवदुर्गा का स्वरूप धारण कर सुंदर-सुंदर प्रस्तुतिया दी व सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान बच्चों ने रामायण को बहुत ही आकर्षक ढंग से भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय अध्यक्ष वी. के. मित्तल व निर्देशक मनीष कुमार मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई ।
इस दौरान विद्यालय अध्यक्ष वी. के. मित्तल द्वारा बताया गया कि दशहरा भारत के सभी महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है इसी दिन भगवान श्रीराम ने बुराई के प्रतीक दस सिर वाले राक्षस रावण का संहार किया था।
विद्यालय निर्देशक मनीष कुमार मित्तल द्वारा बताया गया कि दशहरा दो हिंदी शब्दों दश + हरा से मिलकर बना है जहा दश का अर्थ है दस तथा हरा का अर्थ है सत्यानाश/पराजित का सूचक।
विद्यालय प्रबंधिका रीना जालान व निर्देशिका स्वाति चंद्रा ने सभी स्वरूपों की भूरी भूरी प्रशंसा की व धन्यवाद ज्ञापन दिया। मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर नूपुर सिंघल ने बताया कि दशहरा एक पारंपरिक और धार्मिक उत्सव है जिसकी जानकारी प्रत्येक बच्चे को देना हमारा दायित्व है और इसे हम बखूबी निभाने की कोशिश कर रहे हैं। कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय के कोऑर्डिनेटर कपीश प्रीति गोरख, रोहित गोयल, रोहित बघेल की अहम भूमिका रही ।
व विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं मीना यादव, डिंपल, वंदना, रश्मि, सुनील निषाद, देवांगना, विशंभर, शत्रुंजय, अंकित आदि का भी सहयोग रहा।





Updated Video