मौनी बाबा और विक्रम कोल्ड स्टोर की पावर सप्लाई रहेगी ठप
किरावली /बुधवार को बिजली सप्लाई सुबह छः बजे से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी , 33/11 किरावली कस्बे की लाइनों पर मेंटेनेंस कार्य होने के लिए मौनी बाबा आश्रम,तहसील किरावली,साईं धाम कॉलोनी,चौधरी विक्रम सिंह कोल्ड स्टोर,चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय की पावर सप्लाई ठप रहेगी , यह जानकारी अवर अभियंता अजय शुक्ला ने दी ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद