
बहराइच जिले के नानपारा तहसील अन्तर्गत मटेरा थाना क्षेत्र के गौरा धनौली गाँव के जोद्धी पुत्र ओमनाथ यादव उम्र (25 ) वर्ष छह माह पूर्व मुंबई कमाने के लिए गया था जो एक होटल में काम कर रहा था आज दो दिन पहले होटल मालिक ने फोन कर घर वालों से बताया कि जोद्धी की मृत्यु हो गया है जिस रूम में वह सोता था उसमें पंखे में फंदे से लटककर फांसी लगा लिया है जिसका शव सुबह देखकर नीचे उतारा गया है, परिजनों ने होटल मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया है मौके पर पुलिस में इस संबंध में शिकायत की गई है । मनोज त्रिपाठी बहराइच।





Updated Video