किरावली के कई गांवो में विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप
किरावली / किरावली फीडर से पोषित ग्रामों की विद्युत आपूर्ति 27 और 28 को सुबह छः बजे से दोपहर दो बजे तक 11 KV लाइन पर मेंटेनेंस कार्य हेतु लाइन एक और लाइन दो से संबंधित ग्रामों अभैदोपुरा , घुडा, मोरी, बरौली, नगला श्योराम नहचानी, विद्यापुर, सांथा, बहरावती, मलिकपुर, खेड़ा कौरई, सिंगारपुर ,गढ़ी नंदू तहसील वाली साइट की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी उपखंड अधिकारी विनोद कुमार ने दी ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद