
आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला- “मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित रहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
शहीद पृथ्वी सिंह मूर्ति लगवाने की घोषणा की।
क्षत्रिय समाज के एकजुट होने का किया आह्वान
क्षत्राणी महिला जागृति मंच द्वारा “रानी पद्मावती अवार्ड” का आयोजन राव कृष्ण पाल सिंह ऑडिटोरियम, आर बी एस कॉलेज में किया गया जिसमें क्षत्रिय समाज से समाज में उत्कृष्ट भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रानी पद्मावती एवं महाराणा प्रताप के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया मुख्य अतिथि भोपाल मध्यप्रदेश की लोकप्रिय सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने।
विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित रहीं कृष्णकांता तोमर (पूर्व राज्य महिला आयोग एवं प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मध्य प्रदेश), डॉ मंजू भदौरिया (जिला पंचायत अध्यक्ष), शिक्षाविद् मीना राघव।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मनीषा सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में क्षत्राणी महिला जागृति मंच द्वारा चलायी जा रही गतिविधियों से अवगत कराया एवं इस अवसर पर 11 क्षत्राणियों को उनके विशेष कार्यों के लिए रानी पद्मावती अवार्ड 2024 मुख्य अतिथि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया।
संस्था द्वारा जिन्हें सम्मानित किया गया वे हैं :- उन्नति सिसोदिया (आईसीएसई, ऑल इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट 2023, ऑल इंडिया स्कूल गेम्स में प्रतिभाग 2024), आस्था सिकरवार (यूपी माध्यमिक राज्यस्तरीय विद्यालय में स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 2 बार), राधा परमार (पत्नी- शहीद रवि सिंह परमार), शहीद पृथ्वी सिंह चौहान की मां सुशीला चौहान, दिव्या सिकरवार (एटा एसडीएम), प्रतिज्ञा सिंह (डीएसपी फिरोजाबाद), एकता चौहान (पुलिस इंस्पेक्टर), एडवोकेट रेखा चौहान (दुग्ध संघ अध्यक्ष आगरा मंडल), डॉ पूर्णिमा सिंह(स्त्री रोग विशेषज्ञ), खुशबू धाकरे (थाई बोक्सिंग), सुरभि तोमर (कवियित्री)
सम्मानित सभी क्षत्राणियों ने राष्ट्र के विकास व राष्ट्र की गरिमा को क़ायम रखने के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया एवं जय भवानी… जय पद्मावती… का जयघोष किया।
मार्गदर्शन रहा युवरानी अपराजिता कुमारी एवं अमरीश पाल सिंह का ।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपना उद्बोधन जयश्री राम के उद्घोष से प्रारंभ किया, भारत की एकता अखंडता के साथ ही हिंदूत्व पर विस्तार में चर्चा की…कहा हिंदू है तो हिन्दुस्तान है… क्षत्रिय समाज से एकजुट होने का आह्वान किया एवं क्षत्राणियों को शास्त्र के साथ शस्त्र की भी शिक्षा पर भी प्रकाश डाला, मातृभूमि पर प्राणों को न्यौछावर करने में अग्रणी भूमिका निभाने पर क्षत्रिय धर्म की सराहना की। पिछड़ते जा रहे क्षत्रियों के लिए आरक्षण की भी मांग की ।
शहीद पृथ्वी सिंह की मूर्ति लगाने के लिए अपनी निधि में से 10 लाख रुपए देने की कर दी घोषणा।
कार्यक्रम का संचालन अलका सिंह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रीमती नमिता के निर्देशन में प्रस्तुत किए गए। शिवम के निर्देशन में ताइक्वांडो प्रस्तुति दी गई।
विशेष उपस्थिति रही मुनेन्द्र जादौन, डा अमिताभ चौहान, कुलदीप ठाकुर, ममता सिंह, अपूर्वा जादौन, प्रवीना राजावत, रंजना पवार, साक्षी चौहान, सीमा भदौरिया, कुसुम सिंह, अनीता राघव, प्रियंका धाकरे, श्रीमती नीता, अंबिका सिकरवार, अशोक कुमार सिंह, पूनम सोलंकी, एडवोकेट विजय पाल सिंह, नेत्रपाल सिंह चौहान आदि।





Updated Video