आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला- प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय परिसर में 4 फरवरी, 2024, रविवार को उत्साह, उमंग, उल्लास एवं मनोरंजन के अनूठे रंग देखेंने को मिले।
संगम राज़मताज़ मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य जीवन की एकरसता को दूर करना,
मौज-मस्ती व आनंददायक क्षणों को प्रदान करना एवं सकारात्मकता के साथ एक नई ऊर्जा का संचार करना है।
जीवन में मौज-मस्ती, धमाल, आनंद और खुशी का सही मायने में अनुभव करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि परिश्रम करना।
इस समारोह में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों – फैंसी ड्रेस,कलरिंग, हेल्दी बेबी कान्टेस्ट,क्विज मास्टर,शो एंड टेल तथा डांस,का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के आयोजन का उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक मंच देना था, जिससे वे भविष्य में और अधिक आत्मविश्वासी बन सकें।
प्रतियोगिताओं में शहर भर के 1 से 11 वर्ष के अनेक नन्हे -मुन्नों ने अपने माता-पिता के साथ प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में क्रमशः करिश्मा बंसल , अर्पिता गर्ग, नेहा , रश्मि , दीक्षा अश्वनी, अंशिता , पायल गर्ग, मोहित गर्ग, रुचिता भटनागर, यामिनी गुप्ता शामिल रहे। मेले का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ .सुशील गुप्ता, निदेशिका सुनीता गुप्ता, निदेशक शलब गुप्ता, ईशा गुप्ता,प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव व प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा तथा समस्त अतिथिगणों के द्वारा किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता के दौरान तालियों की करतल ध्वनि नन्हे मुन्नों का उत्साहवर्धन कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही थी। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी अपना बेहतर देने में व्यस्त थे।
बच्चों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र प्ले जोन रहा, जहाँ अनेक मनमोहक गतिविधियाँ उनको अपनी तरफ आकर्षित कर रही थीं । मेले में रोलोवाला, स्वादिष्ट चार्ट, बम बाइट्स, टैटू कॉर्नर, गारमेंट्स स्टॉल, मिठाई, चाय, डेजर्ट्स, प्ले स्टेशन , बुक स्टॉल्स , झूले, हॉर्स राइडिंग तथा मंकी डांस का सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया और सेल्फी प्वाइंट पर चित्र खींचकर आज की स्मृतियों को यादगार बनाया।
समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के पश्चात प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों की विभिन्न विधाओं में रुचि जागृत होती है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।
प्रिल्यूड के अपने अक्स बैंड की सुमधुर प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा रहा,
जिसमें प्रथम पुरस्कार (साइकिल) विजेता आयूष तिवारी,
द्वितीय पुरस्कार (मिक्सर ग्राइंडर व जूसर) विजेता एंजिल वर्मा, तृतीय पुरस्कार (स्मार्ट वॉच), विजेता आर्यन शर्मा, चतुर्थ पुरस्कार (डिनर सेट) विजेता जयंत चौधरी भाग्यशाली रहे।
सांत्वना पुरस्कार प्राप्तकर्ता रहे-रितु मित्तल, अनिल, आद्या गोयल, प्रीति , सार्थक गोयल,सोनू गुप्ता गौरव पाठक और दिव्यांश अरोरा।
इन उपहारों के साथ-साथ अन्य आकर्षक उपहार भी वितरित किए गए, जिन्हें पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस समारोह की खास बात थी कि इस मेले में प्रवेश एवं पंजीकरण पूर्णतः निशुल्क रहा।
इन आनंददायक एवं अविस्मरणीय पलों का सभी ने अपने परिवारजन एवं इष्ट-मित्र बंधुओं सहित लुत्फ उठाया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।