आजमगढ़ 09 मई- 2024
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत संवीक्षा के उपरान्त जिन प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाये गये, आज उन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। लोक सभा 69-आजमगढ़ के रिटर्निंग आफिसर द्वारा भारतीय जनता पार्टी से दिनेश लाल यादव को चुनाव चिन्ह कमल, समाजवादी पार्टी से धर्मेन्द्र यादव को चुनाव चिन्ह साइकिल, बहुजन समाज पार्टी से मशहूद सबीहा अंसारी को चुनाव चिन्ह हाथी, जनराज्य पार्टी से पारस यादव को चुनाव चिन्ह सीटी, निर्दल प्रत्याशी पंकज कुमार यादव को चुनाव चिन्ह गन्ना किसान, निर्दल प्रत्याशी शशिधर को चुनाव चिन्ह बाल्टी, मौलिक अधिकार पार्टी से रविन्द्र नाथ शर्मा को चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा, निर्दल प्रत्याशी विजय कुमार चुनाव चिन्ह आलमारी एवं मूल निवासी समाज पार्टी से महेन्द्र नाथ यादव को चुनाव चिन्ह हॉकी और बॉल आवंटित किया गया।
इसी के साथ ही 68-लालगंज के रिटर्निंग आफिसर द्वारा बहुजन समाज पार्टी से इन्दू चौधरी को चुनाव चिन्ह हाथी, भारतीय जनता पार्टी से नीलम सोनकर को चुनाव चिन्ह कमल, समाजवादी पार्टी से दरोगा प्रसाद सरोज को चुनाव चिन्ह साइकिल, निर्दल प्रत्याशी सुष्मिता सरोज को चुनाव चिन्ह एअरकंडीस्नर, जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से बलिन्दर को चुनाव चिन्ह हॉकी और बॉल, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से गंगादीन को चुनाव चिन्ह बाल और हॅसिया एवं बहुजन मुक्ति पार्टी से राम प्यारे को चुनाव चिन्ह चारपाई आवंटित किया गया।
ब्यूरो प्रमुख
आदित्य नारायण वर्मा
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद