क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

*क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ*
फतेहपुर सीकरी/आगरा 1 मई। बिल्ड फॉर सक्सेस डिग्री कॉलेज कराही फतेहपुर सीकरी में क्रिकेट टूर्नामेंट का विधि विधान से पूजा अर्चना कर अथिति गण भाजपा नेता के के भारद्वाज,पंडित लक्ष्मी नारायण शास्त्री ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया और उद्घाटन मैच फतेहपुर सीकरी एवं रायभा की टीम में हुआ अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय किया। टॉस रायभा की टीम ने जीता। कुल 40 टीमों ने निशुल्क पंजीकरण कराया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता के के भारद्वाज ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में आज युवा मोबाइल,लैपटॉप और वीडियो गेम से खेल अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है। जबकि खेल से शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास होता हैं। उन्होंने सभी से खेल भावना से खेलने का अनुरोध करते हुए शुभकामनाएं दी।
आयोजक कॉलेज प्रबंधक विश्वेंद्र कुमार सरपंच ने बताया कि सभी मैच कैमरा की निगरानी होंगे। प्रथम विजेता टीम को 21000 नगद और ट्रॉफी और द्वितीय विजेता टीम को 11000 नगद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
इस दौरान कॉलेज प्रबंधक विश्वेंद्र कुमार सरपंच, पंडित लक्ष्मी नारायण शास्त्री, राजेंद्र शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार, शिशु प्रधान, दुर्गा प्रसाद शर्मा, भूदेव प्रसाद आदि प्रमुख सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली के पावन पर्व पर संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रंग पर्व होली महोस्छव धूम धाम से मनाया गया गुरु वार को संध्या 7 बजे से रंगस्छोब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सनातन धर्म के सभी…

    रूनकता। 14 मार्च होली और जुमे को लेकर रूनकता जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती शफीकुर्ररहमान क़ासमी की अपील. 

    रूनकता। 14 मार्च होली और जुमे को लेकर जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती शफीकुर्रहमान क़ासमी की अपील     देशभर में 14 मार्च को एक ओर जहां रंगों का पर्व होली…

    Leave a Reply