डेढ़ साल से पति से अलग हो, समझो तलाक़ तो हो गया ,हम कुछ नही करेंगे, कोर्ट जाओ

*अयोध्या : डेढ़ साल से पति से अलग हो, समझो तलाक़ तो हो गया ,हम कुछ नही करेंगे, कोर्ट जाओ*

जिले के कप्तान नैय्यर साहब के एक नये सिपहसालार के दावे के अनुसार अब परिवारिक न्यायालय पर ताला जड़ देना चाहिए, अब घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं अगर अपना ससुराल छोड़कर चली जाएं तो तलाक़ की जरूरत नही, पुरुष दूसरा विवाह कर सकता है ये भारत के कौन से कानून का हिस्सा है ये ना एसएसपी साहब बता सकेंगे ना चौकी प्रभारी साहबगंज क्योकि हिंदू विवाह अधिनियम मे तलाक़ जैसी कोई व्यवस्था नही है ये कभी भारतीय सभ्यता का हिस्सा नही था इसलिए जब हिंदू पुरुष- महिला सहमति के आधार पर अलग अलग जीवन बिताना चाहें तो उसे संबंध विच्छेद कहा जाता है जो बिना पारिवारिक न्यायालय के आदेश के बिना संभव नही है फ़िर भी अयोध्या जिले मे कुछ अलग ही व्यवस्था चल रही है एक चौकी इंचार्ज पूरी न्याय व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहा है जिला न्यायाधीश और उच्च न्यायालय को ऐसे मामलों को स्वतः संज्ञान लेकर एसएसपी अयोध्या और उनके आत्मज्ञानी चौकी इंचार्ज को तत्काल तलब करना चाहिए, मामला जनपद के साहबगंज चौकी थाना कोतवाली नगर से जुड़ा है हमारे व्युरो को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता नेहा सिंह का विवाह अवधपुरी कालोनी निवासी विशाल सिंह पुत्र सुनील सिंह थाना कोतवाली नगर के साथ हुआ था विवाह के कुछ दिनों बाद ससुरालीजन पीड़िता का उत्पीड़न करने लगे, हिंसा व प्रताड़ना से परेशान पीड़िता अपने पिता के पास जाकर रहने लगी, आरोपों के अनुसार लड़के के परिजनों ने सुनियोजित साजिश के तहत अपने लड़के का विवाह बनबीर निवासिनी एक युवती के साथ तय कर दिया और जब सगे संबधियों, मित्रों, पड़ोसियों को दूसरी शादी का कार्ड बाँटा, तब पीड़िता को अपने पति के दूसरे विवाह और ससुरालीजनो की साजिश की जानकारी हुई, पीड़िता ने एसएसपी अयोध्या को मेल कर घटना की जानकारी दी और कप्तान ने हर मामले तरह सिर्फ़ जांच कर आख्या प्रेषित करें / उपरोक्त कार्यवाही करके मामला चौकी इंचार्ज साहबगंज को भेज दिया, 26 अप्रैल को दिल्ली से आने के बाद पीड़िता स्थानीय चौकी गई तो चौकी इंचार्ज सुप्रीम कोर्ट बन बैठे और कह डाला कि इतने दिनों से पति के साथ उसके घर नही रह रही हो समझो तलाक़ हो गया, यहाँ से कोई शिकायत दर्ज नही होगी कोर्ट मे जाकर दुखड़ा बताओ, पीड़िता ने मामले मे एसएसपी अयोध्या, महिला आयोग और मुख्यमंत्री को लिखित शिकायती पत्र देकर मामले मे दखल और न्याय की मांग की है

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    रूनकता।देव इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रदर्शनी से पर्यावरण और इकोसिस्टम संरक्षण का दिया संदेश ..

    देव इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रदर्शनी से पर्यावरण और इकोसिस्टम संरक्षण का दिया संदेश     रूनकता। कस्बा रूनकता स्थित देव इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण और इकोसिस्टम…

    एक के बाद एक खुलने लगे पत्ते, जुआ ,सट्टे का कारोबार

    एत्मादपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सटोरियों का बोलबाला महीनेदारी के हिसाब से रंगदारी वसूल रहे हैं ट्रेनिंग दरोगा नगर पालिका का एक पार्षद बना है अंडर ट्रेनिंग दरोगाओं का…

    Leave a Reply