
पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
मृतकों की बेटीयों की शादी के लिए 50-50 रुपए की आर्थिक सहायता की
आवलखेड़ा। आंवलखेड़ा के गांव रूपधनू में रविवार को भी मृतकों के परिवारीजनों के घर जनप्रतिनिधियों का आना जाना रहा। क्षेत्रीय नेताओ ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर हर संबंध सहायता करने का भरोसा दिलाया। रविवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतक संजय व होमगार्ड की बेटियों की शादी के लिए 50-50 हजार रुपये के चैक प्रदान कर आर्थिक सहायता की। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों की शादी होने पर भी सहायता की जाएगी।
बरहन के रूपधनु गांव में सादाबाद पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर पहले छोटे भाई ने सुसाइड कर लिया था। इसके तीन दिन बाद बडे़ भाई ने भी सुसाइड कर लिया था। बडे़ भाई ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। उसने पुलिस को मौत का जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद आगरा के बरहन थाने में सादाबाद थाने के इंस्पेक्टर और दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सादाबाद एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया था। बरहन पुलिस ने दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तो वहीं इंस्पेक्टर अभी पुलिस की गिरफ्तारी से दूर है। इस दौरान सीताराम परमार, हरेंद्र बघेल, मनोज सिकरवार, कैलाश ठाकुर, चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।





Updated Video