गंदगी को खत्म कर पर्यावरण को दूषित मुक्त करने के लिए वृक्षारोपण कर पार्क बनाना पहली प्राथमिकता, पूर्व वायु सेना अधिकारी करें सभी वृक्षारोपण

करें सभी वृक्षारोपण, लगे सभी जनपदवासी एक एक पौधा,,, पूर्व वायु सेना अधिकारी मनवीर सिंह

हापुड़ :तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौहम्मदपुर खुडलिया के अंतर्गत आने वाले एन एच -24 पर स्थित बिजली घर की बाउंड्री वालों के बाहर बने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड की गंदगी को खत्म कर पर्यावरण को दूषित मुक्त करने के साथ वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ नारे को सार्थक करने के साथ हरा-भरा पार्क बनाने की पहल को लेकर पूर्व सैनिक द्बारा ग्राम प्रधान के सहयोग से सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है।

आपको बता दें कि दबे कुचले लोगों की आवाज को उठाने के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले खुड़लिया निवासी एवं उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु पूर्व वायु सेना अधिकारी वारंट आफिसर चौधरी मनबीर सिंह के द्बारा ग्राम प्रधान खुड़लिया देवेंद्र सिंह के सहयोग से सिम्भावली में स्थित 220 के वी बिजलीघर की दीवार के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग- 24 के साथ के झाड़ियों व कूड़े के बने डम्पिंग को जेसीबी मशीन के द्बारा सफाई कराते हुए बताया कि

हमारा लक्ष्य इस स्थान को बिजलीघर कर्मियों, ग्राम प्रधान खुड़लिया एवं पूर्व सैनिकों के सहयोग से कूड़ा डंपिंग ग्राउंड समाप्त कर वृक्षारोपण कर सुंदर पार्क में विकसित करना है। प्रशासन और बिजलीघर कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा के साथ ग्राम प्रधान खुड़लिया चौधरी देवेंद्र सिंह के द्वारा सहयोग प्रदान करने के लिए सभी ने भी धन्यवाद दिया।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    Call Merging Scam: मार्केट में आया नया स्कैम, फोन उठाते ही खत्म हो जाएगा बैंक बैलेंस, जानें इससे बचने के तरीके

    Updated Video Subscribe to my channel  

    रूनकता।देव इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रदर्शनी से पर्यावरण और इकोसिस्टम संरक्षण का दिया संदेश ..

    देव इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रदर्शनी से पर्यावरण और इकोसिस्टम संरक्षण का दिया संदेश     रूनकता। कस्बा रूनकता स्थित देव इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण और इकोसिस्टम…

    Leave a Reply