किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में गुरुपूर्णिमा पर्व पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। मिग्फ्रे की यूनिट किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल कालिंदी विहार आगरा में गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर शिक्षक अभिभावक दिवस के संज्ञान में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया और ग्रीष्मकालीन गृहकार्य की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका शुभांरभ मिग्फ्रे चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल, मिग्फ्रे डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल, मिफ्रे को चेयरमैन श्रीमती रीना जालान, मिग्फ्रे को डायरेक्टर श्रीमती स्वाती चंद्रा, मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर नुपुर सिंघल,विशिष्ट अतिथि डाक्टर विजय यादव (पेडियाट्रिशियन), डाक्टर राखी सिकरवार (गाइनेकोलॉजिस्ट) सभी ने फीता काटकर और सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 से 200 महिलाओं और बच्चों ने अपना निरीक्षण कराया व अपनी स्वास्थ्य की समस्याओं का निवारण किया और सभी में निशुल्क दवा वितरित की।

मिग्फ्रे चेयरमेन श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने निशुल्क चिकित्सा शिविर की सराहना की और बताया कि इस तरह चिकित्सा शिविर लगाकर हमे लोगों की समस्याओं का निवारण करना चाहिए।

मिग्फ्रे डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने कहा आज के समय में स्वास्थ्य की देखभाल करना सर्वोप्परी है इसलिए ऐसे चिकित्सा शिविर का जरूर लाभ ले।

मिग्फ्रे को चेयरमैन रीना जालान और मिग्फ्रे को डायरेक्टर स्वाती चंद्रा जी ने सभी को निशुल्क शिविर के लिऐ आव्हान किया।

सभी अभिभावक निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन से बहुत ही प्रफुल्लित हुए और शिविर का बढ़ चढ़कर लाभ उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय निरीक्षक ममता , कोऑर्डिनेटर ज्योति और श्वेता,विशाल,पायल, दीक्षा, संगीता, दिव्या, अंजू, शिवानी, तृप्ति, कुमकुम, सीमा, कीर्ति, खुशबू, मिनाक्षी, साधना, प्रिया, वर्षा, नुपुर, दिपिका, पुष्पा, प्रीति सिंह, अनिता, शालिनी, हिना, प्रीति, तनु, दुर्गेश आदि का सहभाग रहा।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली के पावन पर्व पर संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रंग पर्व होली महोस्छव धूम धाम से मनाया गया गुरु वार को संध्या 7 बजे से रंगस्छोब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सनातन धर्म के सभी…

    बहराइच * मेडिकल कॉलेज का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण *मनोज त्रिपाठी.

    आज 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय टीम ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की प्रोफेसर डॉ. शालिनी त्रिपाठी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज बहराइच के…

    Leave a Reply