
आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला।आज दिनांक 23 जुलाई 2024 को आशा/आशा संगिनी कर्मचारी संगठन जनपद शाखा- आगरा की जिला अध्यक्ष पप्पी धनगर के नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ की 70 वीं वर्षगांठ प्राथमिक विद्यालय नंदपुरा देवी रोड पर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर पदम सिंह ने की।
इस मौके पर संघ का ध्वजारोहण किया गया, संघ के संस्थापक पूजनीय श्री ठेंगड़ी जी के पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर संघ के मुख्य संरक्षक राजेश धनगर, अनीता त्यागी, मछला, रितु, प्रीति कुशवाहा, पिंकी, ललिता, रेणु आदि संगठन की पदाधिकारी मौजूद रही।

Updated Video