*बहराइच हिंसा: अब तक 12 मुकदमे, 50 गिरफ्तारियां, सीओ हुए निलंबित, आला अधिकारी कर रहे हैं कैंप, पुलिस बल तैनात* बहराइच में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब माहौल धीमे-धीमे सामन्य हो रहा है। हालांकि माहौल तनावपूर्ण है। डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद वहां कैंप कर रहे हैं। बहराइच जिले के महराजगंज कस्बे में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद विवाद हो गया था। दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा विसर्जन में शामिल रेहुआ निवासी रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या के बाद हालात बेकाबू हो गए थे और जगह-जगह उग्र प्रदर्शन व आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई थी। जिसके बाद सोमवार से जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात है और एडीजी गोरखपुर जोन केएस प्रताप व कमिश्नर शशि भूषण लाल समेत आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं। घटना के बाद अब तक 12 मुकदमा दर्ज किए गए हैं और 50 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। बुधवार को चौथे दिन उपद्रव प्रभावित रमपुरवा, भगवानपुर, हरदी, शिवपुर, खैरा बाजार आदि क्षेत्रों में दुकानें खुली रही और स्थिति सामान्य रही। लोग बेखौफ बजारों में निकले और रोजमर्रा के जरुरी सामान खरीदते दिखे। महराजगंज में अब भी तनाव, एएसपी व पीडी की तैनाती
विवाद का केन्द्र रहे महराजगंज कस्बे में स्थिति अभी सामान्य नहीं हुई है। कस्बे में अभी भी तनाव बना हुआ है और बुधवार को भी दुकानें बंद रही। वहीं बजार में पूरी तरह सन्नाटा रहा। पूरी बजार में सिर्फ एक मेडिकल स्टोर खुला रहा और सिर्फ इक्का दुक्का ही लोग नजर आए। चारो ओर सिर्फ पुलिस, पुलिस के वाहन व पीएसी के जवान ही नजर आए। वहीं मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर के बाहर परियोजना निदेशक अरुण सिंह व बलरामपुर के एएसपी समेत सैकड़ो की संख्या में पुलिस कर्मी तैनात नजर आए हैं । जिला अधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की पल – पल की नजर है।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video




Subscribe to my channel





