आखिर क्या हुआ किसान यूनियन और अधिका
रियों में गढ़ तहसील परिसर में
हापुड़ : बुधवार को तहसील गढ़मुक्तेश्वर में धरने का दूसरा दिन जिसमें किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील तहसील मौके पर खनन अधिकारी, एक्शन गढ़मुक्तेश्वर, एसडीओ गढ़मुक्तेश्वर, यूपीडा एलएनटी अधिकारी, एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर, तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर, रेंजर करन सिंह, शुगर सिंभावली मील से गम एवं कैन मैनेजर आदि मौजूद रहे। लगभग 80% किसानों की मांगे मांनी गई ,खनन के जो मुकदमे किसानों पर हो रहे थे वह मुकदमे अब 33 ट्रॉली तक किसान अपने खेत में डाल सकता है कोई किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं होगा जिसकी परमिशन फ्री जन सेवा केंद्र से आप कर सकते हैं। पिछले 6 महीने पहले जो किसान की गेहूं की फसल जलकर राख हुई थी जिसका मुआवजा 3 महीने पहले किसान को मिलना चाहिए था लेकिन नहीं मिला अब वह मुआवजा 15 दिन बाद किसान को दिया जाएगा अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर से किसान एक्शन ऑफिस का घेराव करेंगे। गन्ना शुगर मिल अगर जल्द किसानों का भुगतान नहीं करते हैं तो किसान मजबूर होकर सिंभावली शुगर मिल में चल रही शराब फैक्ट्री मैं तालाबंदी करेंगे। अवैध पेड़ों का कटान पूर्ण रूप से होगा बंद अगर ऐसा नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन करेगी डीएफओ हापुड़ का घेराव। किसानों पर नहीं होंगे फर्जी मुकदमे। गंगा एक्सप्रेसवे पर चल रहे कार्य में LNT, UPDA के द्वारा किसानों की काफी शिकायतें हैं जिनको लेकर भारतीय किसान यूनियन एक जत्था जल्द करेगी जांच अगर होगी गड़बड़ तो बंद कर आएंगे एक्सप्रेसवे का कार्य। घरौनी एवं खतौनी में हुई गड़बड़ एवं लापरवाही को एसडीएम एवं तहसीलदार ने माना गलती और किसानों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द अपनी खतौनियों को निकलवा कर चेक कर ले अगर गलती हुई है तो लेखपालों की एक टीम हर गांव पहुंचेगी और समस्या का समाधान केवल 5 दिन में होगा जिसमें एफिडेविट की कोई जरूरत नहीं होगी। पंचायत की अध्यक्षता बाबा त्रिपाठी जी एवं संचालन मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने किया,इस मौके पर दिनेश त्यागी, चौधरी वीरेंद्र सिंह, ठाकुर भवेंद्र सिंह सिसोदिया, संसार सिंह चौहान, सुनील चौहान, फैजान प्रधान जी, ब्रह्मपाल प्रधान जी, इंसाफ अली, मनोज गुर्जर, रणवीर गुर्जर, विकल गुर्जर, नरेंद्र त्यागी, गजेंद्र त्यागी खिलवाई, मनोज प्रधान ब्रह्मपाल प्रधान सर्वेश, प्रधान निशांत त्यागी, अंकित बाबूजी, बॉबी त्यागी, दिवेश चौहान, आशु त्यागी, नवल खान, जसवंत गिरी, सुमित गुर्जर, गुलजार खा, इमरान त्यागी, कलवा लुहरी, साजिद मोडी, अनुज चौहान आदि सैकड़ो से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।





Updated Video