प्रबंध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन की विद्युत उपभोक्ताओं से एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील

प्रबंध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन की विद्युत उपभोक्ताओं से एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील

मेरठ: एकमुश्त समाधान योजना 31 जनवरी 2025 तक है परन्तु अधिकतम छूट के लिये 31 दिसम्बर 2024 तक, पंजीकरण करायें। ‘जल्दी आयें, ज्यादा छूट पायें’, योजना में अधिक लाभ प्राप्त करने के लिये, उपभोक्ता आज ही 30 प्रतिशत की धनराशि जमा कराकर, पंजीकरण करायें और सरचार्ज में अधिक से अधिक छूट का लाभ उठायें। उपभोक्ता, योजना का लाभ उठाने के लिए, विभागीय खंड/ उपखण्ड कार्यालय, जनसेवा केंद्र या विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org के माध्यम से, पंजीकरण करा कर सरचार्ज मे छूट का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये, डिस्काम के सभी 14 जनपदों मे विद्युत कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। उपभोक्ता कैम्पों में प्रतिभाग कर, योजना का लाभ उठा सकते हैं।30 सितम्बर 2024 तक के, बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में मिलेगी छूट।प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन आई०ए०एस०, ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के सभी बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से, एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत देने के लिए, प्रदेश सरकार द्वारा, एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसम्बर 2024 से लागू कर दी गई है। उन्होनें बताया कि घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को, काफी समय से एकमुश्त समाधान योजना का इन्तेजार था। प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं की मॉग पर एकमुश्त समाधान योजना लागू कर, बिजली बिल मे सरचार्ज पर, छूट प्रदान कर बड़ी राहत दी है।प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि उन्हीं उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट का सबसे अधिक लाभ मिलेगा जो प्रथम चरण मे (दिनांक 15.12.2024 से 31.12.2024 तक), पंजीकरण कराऐगें। किसानों को सीधा लाभ पहुँचाने के लिए, निजी नलकूप में 31 मार्च 2023 तक के, यकाये विद्युत विलों के विलम्बित विद्युत अधिभार में छूट लेने के लिए, 07 मई 2024 से पंजीकरण कराये जा रहे हैं। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ पहुँचे इसके लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। एकमुश्त समाधान योजना में घरेलू (एल.एम.वी.-1), वाणिज्यिक (एल.एम.वी.-2), निजी संस्थान (एल.एम. वी.-4वी), औद्योगिक (एल.एम.वी.-6) और स्थानीय, विच्छेदित उपभोक्ताओ को विद्युत विलों में अधिभार में, छूट से राहत मिलेगी। उपभोक्ता योजना अवधि में छूट के बाद देय धनराशि का सीधा भुगतान यू०पी०आई०, जनसेवा केन्द्र, विद्युत सखी, मीटर रीडर, राशन की दुकान, किसी भी विभागीय कैश काउन्टर तथा वेवसाइट www.uppcl.org पर ऑन लाईन भुगतान से इस छूट का लाभ ले सकते हैं। प्रबन्ध निदेशक द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि उपभोक्ताओं को इस योजना का व्यापक लाभ देने के लिये, योजना का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, साथ ही बकायेदार उपभोक्ताओं से संपर्क कर, उन्हें योजना से अवगत करा कर, लाभान्वित किया जायें।योजना के अन्तर्गत, घरेलू (एल.एम.वी.-1), वाणिज्यिक (एल.एम.वी.-2), निजी संस्थान (एल.एम.वी.-4बी), औद्योगिक (एल.एम.वी. -6) और स्थानीय, विच्छेदित उपभोक्ता इसके दायरे में शामिल हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को राहत देना और विलंबित भुगतान अधिभार में छूट प्रदान करना है। इसके तहत उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान या किश्तों में भुगतान के विकल्प दिए गए हैं। योजना में पहले पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को, सबसे अधिक लाभ मिलेगा। इसके बाद उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान एकमुश्त या किश्तों में कर सकते हैं। विलंबित भुगतान अधिभार में, 01 कि०वा० भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए, एकमुश्त भुगतान पर प्रथम चरण में 100 प्रतिशत छूट, द्वितीय चरण में 80 प्रतिशत और तृतीय चरण में 70 प्रतिशत छूट दी जाऐगी। वही, किश्तों में भुगतान पर प्रथम चरण में छूट कमशः 75 प्रतिशत, 65 प्रतिशत और 55 प्रतिशत होगी। वाणिज्यिक, औद्योगिक और निजी संस्थानों के लिए यह छूट कमशः 60 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 40 प्रतिशत होगी। उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण विभागीय खंड / उपखण्ड कार्यालय, जनसेवा केंद्र या विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org के माध्यम से करा सकते हैं।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन सभी प्रेमियों ने जमकर लिया आंनद

    उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में…

    आगरा के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावाः डीपीआर तैयारी के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग विकास आगे बढ़ा :– प्रो. SP सिंह बघेल

    आगरा के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावाः डीपीआर तैयारी के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग विकास आगे बढ़ा आगरा के पर्यटन और आर्थिक परिदृश्य को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण…

    Leave a Reply