सर्दी का मौसम लगातार विकराल रूप धारण करता, फिर भी विद्यालय स्टाफ छात्र छा
त्राएं पहुंचते समय पर
हापुड़: जैसा कि आप सभी जानते हैं मौजूदा समय के अंदर सर्दी का मौसम चल रहा है, दो-तीन दिन से लगातार हापुड़ में कहोरा विकराल रूप धारण कर रहा है, अगर अब बात की जाए शिक्षा साइड की विद्यालयों की तो सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत लगने वाले आर एस के इंटर कॉलेज मैं विद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं पहुंचते समय पर, जहां पर सुबह लगभग 9:00 बजे तक कोहरा अपना विकराल रूप दिखाता रहता है, जब इस पूरे प्रकरण पर हमारी बात आर एस के इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव कुमार गोहित से हुई उन्होंने बताया कि विद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं बिल्कुल समय पर आ रहे हैं हालांकि सर्दी का मौसम है बच्चों को काफी समस्या हो रही है इस बात को सभी जानते हैं, सुबह-सुबह बच्चों को सर्दी के मौसम में विद्यालय के लिए तैयार होना काफी कठिन सवाल है मगर परीक्षा एक वह चीज है जिसके लिए इंसान हर कठिनाई को झेल कर शिक्षा पाना चाहता है, स्कूल के बच्चे लगातार विद्यालय में समय पर आ रहे हैं और लगातार बच्चों से भी अपील की जा रही है सर्दी का मौसम है सभी बच्चे समय को ध्यान रखते हुए विद्यालय आए , देखा जाए तो सभी बच्चे गर्म कपड़ों से विद्यालय आ रहे हैं और विद्यालय के अंदर विद्यालय स्टाफ भी समय पर विद्यालय आ रहा है, विद्यालय में सुबह की प्रार्थना राष्ट्रगान समय पर किया जा रहा है एवं शिक्षा के प्रति बच्चों को टिप्स भी दिए जा रहे हैं।

Updated Video