अधिवक्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका, इस्तीफे की मांग की

अर्जुन रौतेला संवादाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान शिल्पी, सिंबल ऑफ नॉलेज, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर आज आगरा के कांग्रेसी अधिवक्ताओं ने पुतला लेकर दीवानी कचहरी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला तथा गृहमंत्री को बर्खास्त करो। अंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री मुर्दाबाद। अमित शाह इस्तीफा दो आदि नारे लगाते हुए गेट नंबर 2 के पास चौराहे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।

पुतला दहन के बाद कांग्रेस नेता अधिवक्ता आर एस मौर्य ने कहा कि गृहमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता का अपमान कर पूरे देश के जन-जन का अपमान किया है। जिसको देश की जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर प्रधानमंत्री मोदी में जरा भी नैतिकता है तो, वह अमित शाह को केंद्रीय मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें अन्यथा अधिवक्ता एवं कांग्रेस जन सड़कों पर उतरकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान का बदला लेंगे।

राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने कहा की अमित शाह का बयान भारतीय जनता पार्टी के अंदर डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब के प्रति विद्वेष की भावना का प्रतीक है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अंदर संविधान और डॉक्टर अंबेडकर के प्रति द्वेष है वह पार्लियामेंट में अमित शाह के मुंह से निकला है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नफरत भरे इन बयानों से देश की जनता में उबाल है, और देश की जनता डॉक्टर अंबेडकर के अपमान को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेगी। शर्मा ने ग्रह मंत्री के इस्तीफ़े की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस जन बाबा साहब के सम्मान के लिए किसी भी आंदोलन के लिए तैयार हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता हृदयेश कुमार यादव ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान कर गृहमंत्री ने जो पाप किया है, उसे सारा देश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।सूरजभान भारती ने भी इस अवसर पर रोष व्यक्त करते हुए अमित शाह के इस्तीफा की मांग की ।

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता उमेश जोशी द्वारा किया गया।जुलूस प्रदर्शन एवं पुतला दहन में प्रमुख से प्रमोद कुमार,  सुरेशचंद, चंद्रपाल सिंह, सुनहरी लाल, अमर प्रताप सिंह, चौधरी धर्म सिंह, महेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, बी एस फौजदार, आनंद प्रकाश, जयंत कुमार, मानिक चंद, प्रताप सिंह, आमिर खान सहित तमाम अधिवक्ताओं एवं कांग्रेस जनों ने भाग लिया।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली के पावन पर्व पर संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रंग पर्व होली महोस्छव धूम धाम से मनाया गया गुरु वार को संध्या 7 बजे से रंगस्छोब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सनातन धर्म के सभी…

    बहराइच * मेडिकल कॉलेज का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण *मनोज त्रिपाठी.

    आज 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय टीम ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की प्रोफेसर डॉ. शालिनी त्रिपाठी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज बहराइच के…

    Leave a Reply