रविवार को दूसरे लीग मैच में मथुरा ने फिरोजाबाद की टीम को 54 रनों से दी मात।

मथुरा ने फिरोजाबाद की टीम को 54 रनों से हराया।

कोसी कलां में हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में गोल्डन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में श्री रतिराम सरपंच जी की स्मृति में आयोजित 38वे अंतर्राज्यीय कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच फ़िरोज़ाबाद और अचीवर एकेडमी मथुरा के मध्य खेला गया । जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बॉबी बोहरे जी ने टॉस उछालकर किया। टॉस मथुरा की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

मुख्य अतिथि के रुप में रहे बॉबी बोहरे ने कहा कि खेल हर व्यक्ति के स्वास्थ्य और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। वही दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य हरि सिंह चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। बल्लेबाजी करने उतरे मथुरा के ओपनर पार्थ चौधरी ने अपनी टीम को जोरदार शुरुआत करते हुए शोभित के साथ मिल कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा। अंत में बल्लेबाजी करने आए अमनदीप ने 14 बाल में 41 रन बना कर अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवर में 221 के विशाल स्कोर पर खड़ा कर दिया। पार्थ चौधरी ने 83, शोभित ने 51 और अमनदीप ने 41 रन बनाए सुखदेव और तन्मय ने 2–2 गुरमीत ने 1 विकेट लिया ।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिरोजाबाद की टीम ने सधी हुई शुरुआत करते हुए लक्ष्य का पीछा किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि फिरोजाबाद की टीम मैच जीत सकती है परंतु विशाल लक्ष्य को देखते हुए टीम दबाव में आ गई लगातार विकेट गिरने लगे और 20वे ओवर में 164 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। दीपक ने 35, गजेंद्र ने 23,और गुरमीत ने 21 रन बनाए । शोभित ने 2, रोहताश और पार्थ ने 1–1 विकेट लिया। आज प्लेयर ऑफ द मैच 83 रन बनाने वाले पार्थ चौधरी को दिया गया

इस मौके पर गोल्डन क्लब के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, उपाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, संरक्षक विवेक चौधरी प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मुकुंद,मीडिया प्रभारी जिब्रान हुसैन, रोहताश चौधरी, महेंद्र चौधरी, मयंक प्रताप, तन्मय चौधरी, जीतू पंडित, अप्पू ने खान, डॉक्टर रामवीर, दीपक कुमार, भरत चौहान, नरेश अत्री,सुभाष शर्मा, वसीम, कुलदीप चौधरी, देवकीनंदन,पप्पू खान,आदि मौजूद रहे।
कल का मैच उज्जैन और चाहर एकेडमी आगरा के मध्य खेला जाएगा।

रिपोर्टर – विष्णु कुमार।
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।
मो.न. – 8279987958

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली के पावन पर्व पर संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रंग पर्व होली महोस्छव धूम धाम से मनाया गया गुरु वार को संध्या 7 बजे से रंगस्छोब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सनातन धर्म के सभी…

    रूनकता।शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च..

    शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च रूनकता।आगामी पावन पर्व होली तथा रमजान माह के द्वितीय जुमा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण…

    Leave a Reply