सूरत शहर जिला कांग्रेस एवं नवसारी कांग्रेस कमेटी द्वारा स्नेहमिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आज सूरत शहर कांग्रेस समिति द्वारा पर्वत-गोदादरा क्षेत्र में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में सूरत शहर और जिले के कुल 1500 से भी अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में एआईसीसी महासचिव और गुजरात राज्य के प्रभारी श्री मुकुल वासनिक, गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री शक्तिसिंह गोहिल, गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री अमितभाई चावड़ा, उपनेता श्री शैलेशभाई परमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री तुषारभाई चौधरी, एआईसीसी सचिव और दक्षिण गुजरात प्रभारी श्रीमती उषा नायडू, एआईसीसी सचिव श्री आनंदभाई चौधरी, गुजरात जीपीसीसी प्रवक्ता श्री नैषधभाई देसाई, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हरपालसिंह चूड़ासमा, गुजरात प्रदेश कांग्रेस सेवा दल कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती प्रगति आहिर, गुजरात महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता पटेल, सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री धनसुख राजपूत, नवसारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री शैलेशभाई पटेल, जीपीसीसी सचिव (प्रोटोकॉल) श्री अशोक कोठारी, ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस सचिव काशिफ रिजवान उस्मानी, सूरत शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री दिनेशभाई सावल्या, श्री विपुलभाई उधनावाला, लीगल सेल अग्रणी एडवोकेट जमीर शेख, सूरत शहर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्री मेहुल देसाई, शहर कांग्रेस प्रवक्ता श्री कल्पेश बारोट, जीपीसीसी सोशल मीडिया सचिव श्री मोहन कनोजिया, मंच संचालक श्री बलवंत जेन, पूर्व पार्षद असलमभाई साइक्लवाला, शैलेशभाई रायका, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक पिम्पले, फिरोज मलिक, सुरेश सुहागिया, सी. एम. सोनवणे, सेवादल अध्यक्ष संतोष पाटिल, अन्य भाषा सेल अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल, ओबीसी सेल अध्यक्ष जे. डी. गोहिल, एसटी सेल अध्यक्ष जयेश राठौड़, परमिशन ब्रांच के मुकेश राणा, मीडिया कोऑर्डिनेटर ऋषि राजपूत, सोशल मीडिया सेल अध्यक्ष केयूर पटेल, 30 वार्डों के वार्ड अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और अन्य अग्रणी नेताओं जैसे अवधेश सिंह, जयराम रबारी, रईसाबेन शेख, नुरू भाई चाइनीस, ऋषिन रायका, अर्शद जरीवाला, सुभाष व्यास, शिवा राजपूत, विनय सिंह, सरफराज घासवाला, सादिक हुसैन, खुमान सिंह दर्जावत, बेबी सिंह राजपूत, कृष्णा बेन पांडे, संतराम प्रजापति समेत बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    नगर पंचायत किरावली मे मनाया गया होली मिलन समाहरोह नगर पंचायत अध्यक्षा व सभासद रहे मौजूद

    संवाददाता नीरज तिवारी की आगरा -कल आगरा की किरावली नगर पंचायत कार्यालय में होली मिलन समारोह कार्यक्रम संम्पन हुआ चेयरमैन प्रवीना सिंह ने सभी सभासद गणों व नगर कर्मियों  को…

    रूनकता।शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च..

    शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च रूनकता।आगामी पावन पर्व होली तथा रमजान माह के द्वितीय जुमा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण…

    Leave a Reply