हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने इंटर्नशिप सर्टिफिकेट वितरित किए

अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बेकुंठी देवी की उन बच्चियों को इंटर्नशिप सर्टिफिकेट वितरित किए गए, जिन्होंने फाउंडेशन के तहत अपना सर्टिफाइड कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस अवसर पर अनुपम मैम और विदू मैम ने अध्यक्ष सुमन सुराना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगरा में आपका एनजीओ ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जो इन बच्चियों को सर्टिफाइड कोर्स पूरा करने का अवसर प्रदान करता है। यहां से बच्चे वे सभी आवश्यक कौशल सीखते हैं, जो उनके भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम के दौरान, सुमन सुराना ने बच्चियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन बच्चियों ने विनम्रता और कुशलता के साथ न केवल अपने कार्य को अंजाम दिया, बल्कि समाज की सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सरकारी स्कूलों में जाकर इन्होंने बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाया, जिससे समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

सुमन ने यह भी बताया कि आप लोगों द्वारा पढ़ाए गए बच्चों में से जो बच्चे शीर्ष स्थान प्राप्त करते हैं, उन्हें हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा निजी स्कूलों में दाखिला दिलवाया जाता है। अब तक 40 से 50 बच्चों का एडमिशन भी फाउंडेशन के माध्यम से करवाया जा चुका है। सुमन ने अनुपम मैम का विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिन्होंने इन बच्चियों को हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन से जोड़ा और इस कोर्स का हिस्सा बनाया। उनकी पहल से ही इन बच्चियों को सीखने और स्वयं को निखारने का अवसर मिला।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुमन सुराना ने सभी इंटर्नशिप गर्ल्स के साथ डायरेक्टर, अनुपम मैम, बेकुंठी देवी की विदू मैम, और फाउंडेशन की वॉलंटियर्स याशिका, मयूरी, अंजू, कीर्ति, आस्था, निशा, गरिमा और आकांक्षा उपस्थित रहीं।

 

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    “महिला पर मिथ्या वार, साजिश के पीछे सपा की चाल — जदयू का हल्लाबोल!”

    अर्जुन रौतेला संवादाता बाँदा । जनता दल यूनाइटेड (उत्तर प्रदेश) की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल के खिलाफ सुनियोजित सोशल मीडिया हमले के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को…

    माधुर्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने मनाया योग एवं संगीत उत्सव…

    अर्जुन रौतेला संवादाता। माधुर्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा संस्था के कार्यालय पर योग एवं संगीत दिवस के उपलक्ष्य में योग एवं संगीत के महत्व को स्मरण करते हुए एक…

    Leave a Reply