इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा युवाओं को शिक्षित करने में करेगी सहयोग

अर्जुन रौतेला संवादाता। आगरा में अब्बासी समाज को मजबूत व शिक्षित करने के लिये इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा हर संभव प्रयास कर रही है। वही जिला आगरा की सरजमी पर इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा ने जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया।

इस बैठक में आस – पास जिलों के कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज करते हुए अपनी महासभा के पदाधिकारियों की बैठक को सफल बनाते हुए बैठक में समाज को एक करने, बच्चे बच्चियों को शिक्षित करने का संकल्प लिया गया। युवाओं को शिक्षा की ओर ले जाने का एजेंडा बताते हुए कहा गया कि किसी भी व्यक्ति, समाज अथवा राष्ट्र की उन्नति उसके शिक्षा, ज्ञान, हुनर पर निर्भर करती है ऐसे में हमारी महासभा का दायित्व बनता है कि अपने समाज के युवाओं को उच्च स्तर की शिक्षा दिलवाने का कार्य किया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जहीर अब्बास ने मौजूद कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि एक रोटी चटनी से कम खा लेना, लेकिन बच्चों को अच्छे विद्यालयों में शिक्षा अवश्य दिलवाएं।

महासभा के संरक्षक इस्लाम अब्बासी ने कहा कि यदि समाज के युवा शिक्षित होंगे तो निश्चित ही एकता के बंधन से जुड़कर अपने स्वाभिमान सम्मान अथवा राष्ट्र की सेवा के लिए संघर्ष भी करेंगें।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जहीर अब्बासी, संरक्षक इस्लाम अब्बासी के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष असरार अहमद, बबलू पार्षद , जिला अध्यक्ष अध्यक्ष असलम अब्बास, टीटू, आजाद अब्बासी, असरफ अब्बासी, सलीम अब्बासी, साजन अब्बासी, पप्पन अब्बासी, साबिर अब्बास, लियाकत अली, आदि अब्बासी सामाज के छोटे बड़े पदाधिकारी और जिम्मेदार कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश के सूरत जिले के ओलपाड तहसील में बड़ी संख्यामें देशी और विदेशी शराब के अड्डे गैर कानूनी ढंग से खुले आम चलाए जा रहे हैं प्रशासन द्वारा जांच करके कायदे सर कार्यवाही करने की गृह मंत्री श्री हर्ष भाई संघवी से अनुरोध करते गुजरात प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री दर्शन कुमार ए नायक

    13/12/2025 टी यन न्यूज 24 गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट गुजरात प्रदेश सुरत जिले के ओलपाड तालुका में व्यापक स्तर पर चल रहे देशी-विदेशी शराब के गैरकानूनी व्यापार…

    गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जैसलमेर जसदड तहसील के अटकोट गांव में दिल्ली निर्भया कांड को वापस याद दिलाती 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

    * ११/१२/२०२५टी एन न्यूज 24 गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जसदण तहसील के अटकोट गांव में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म- इस मामले में…

    Leave a Reply