
किरावली थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की बीती रात लगभग 12 बजे की है। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी , टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के मोहल्ला खिड़की आगा रहीमुद्दीन (23 वर्ष) पुत्र जमील और गांव सैमरा निवासी दानवीर (21 वर्ष) पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई। है। दोनों युवक अपनी बाइक से अछनेरा जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।
Updated Video




Subscribe to my channel







