
बिग बॉस विनर एल्विश यादव के खिलाफ यूपी के नोएडा में FIR दर्ज हुई है.
आरोप है कि एल्विश यादव रेव पार्टी करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है.
बिग बॉस विनर एल्विश यादव रेव पार्टियां कराता है। इसमें विदेशी युवतियां बुलाई जाती हैं, जिन्हें स्नेक वेनम और नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है’
नोएडा पुलिस ने ऐसी FIR दर्ज की है। एल्विश के 5 साथी राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, रविनाथ गिरफ्तार हैं। इनसे 9 जहरीले सांप मिले।
मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ NCR के फार्म हादसों की रेव पार्टियों में वीडियो शूट कराता है। PFA ने कस्टमर बनकर एल्विश से कॉन्टेक्ट किया। जिसके बाद जहरीले सांपों की तस्करी से जुड़े 5 लोग पकड़े गए।





Updated Video