थाना रामगांव अन्तर्गत 25 नवम्बर की शाम ग्राम भयापुरवा दाखिला नेवादा में खेत को जोतने से सम्बंधित हुए विवाद में दो पक्षो में हुए विवाद में खेत को जोतते वक्त गुड्डू सिंह ट्रैक्टर रोकने के संबंध मे जैसे ही ट्रैक्टर पर चढे कि गुडडू सिंह का पैर ट्रैक्टर के रोटोवेटर मे फंसकर पैर कटने के कारण लोगो द्वारा मेडिकल कालेज बहराइच पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान गुड्डू सिंह की मौत हो गई पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।