रब रथ बनी एक सौ बारह, बुजुर्ग को मिली जीवन डोर
अज्ञात वाहन की चपेट में बुजुर्ग की हालत गंभीर, राहगीरों ने 112 को दी सूचना । उपचार में जुटा समूचा स्टाफ
उत्तर प्रदेश की जनपद आगरा की तहसील एत्मादपुर के अंतर्गत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवल खेड़ा के समीप, अज्ञात वाहन ने एक साइकिल पर सवार बुजुर्ग को अपनी तेज़ नियंत्रित गति की चपेट में ले लिया । हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को देख राहगीरों ने 112 को सूचना दी ।
112 में तत्परता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवल खेड़ा में घायल बुजुर्ग को दाखिल कराया ।
मौके पर चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार एवं सक्रिय संयुक्त डॉक्टर टीम गुर्जर के जुटी इलाज में, चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार के अनुसार घायल बुजुर्ग की हालत सामान्य बताई जा रही है ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़