*स्मारक में गुम हुआ मोबाइल मिलने पर पर्यटक का खिला चेहरा*
आगरा/फतेहपुर सीकरी। दिल्ली से फतेहपुर सीकरी की स्मारकों को निहारने के लिए आए पर्यटक का मोबाइल स्मारक में कहीं गुम हो गया।विजय भारद्वाज नाम का व्यक्ति फतेहपुर सीकरी हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर दर्शन के लिए आए थे की इसी बीच स्मारक में कहीं उनका मोबाइल गुम गया। कुछ देर बाद बुलंद दरवाजा परिसर के अंदर एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला। मिले हुए मोबाइल को दरगाह हजरत से सलीम चिश्ती मजार के खादिम द्वारा विजय भारद्वाज जो कि मोबाइल स्वामी थे उनको सौंप दिया गया उन्होंने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और खोया हुआ मोबाइल पाकर बहुत प्रसन्न हुए।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद