आगरा संवादाता- अर्जुन रौतेला। वैसे तो वर्तमान में समाजसेवा खूब बढ़चढकर हो रही है, चाहे वह क्षेत्र राजनीति, धार्मिक, स्वास्थ, शिक्षा आदि का ही क्यों न हो ऐसे ही सेवा शहर की मलिन, पिछड़ी, अति पिछड़ी, व ग्रामीण क्षेत्र में देने वाली आगरा शहर की अग्रणी संस्था हेलपिंग हैंड फाउंडेशन कार्य कर रही है।
इसी के तहत एनजीओ की फाउंडर सुमन संजय सुराना ने हाथरस रोड़ नंदलालपुर में स्थित के एस पब्लिक इंटर कॉलेज में महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों के लिए नि: शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नूतन गहलोत ने बच्चों के खानपान को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, यदि माता- पिता व शिक्षक चाहें तो निश्चित रूप से दाँतों की समस्या के साथ अन्य बीमारियों से भी बचाया जा सकता है।
विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश उर्फ संजय बघेल ने एनजीओ हेलपिंग हैंड फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नि: शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर संस्था की अध्यक्षा सुमन सुराना ने जो कार्य किया है वह नि: संदेह सराहनीय व प्रसंशनीय कार्य है, हम लोग वैसे तो रोजाना विद्यालय के समय सुबह प्रार्थना के बाद चैक करते हैं कि कौन – कौन विद्यार्थी दाँत साफ करके नहीं आया, किसके नाखून नहीं कटे, कौन नहाकर नहीं आया आदि जब इस तरह के विद्यार्थी आते हैं तो फिर उनके अभिवावकों को कॉल करके विद्यालय परिसर में बुलाकर समझाने का प्रयत्न करते हैं तथा इनसे होने वाली समस्याओं के बारे में जागरूक करते हैं।
आयोजन की सफलता के बाद एनजीओ हेलपिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्षा सुमन सुराना ने बुजुर्गों को कम्बल वितरण भी किये, साथ में सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सभी से एक शपथ भी ली कि हम अपने आस-पास न गंदगी करेंगे और न ही होने देंगे तथा प्लास्टिक की पॉलोथिन का प्रयोग न करने की कोशिश करते हुए बाजार जाते वक्त घर से जूट अथवा कपड़े का थैला साथ लेकर जाएंगे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।